Punjab News: फरीदकोट में कारगिल युद्ध के हीरो कृष्ण सिंह ढिल्लों ने लौटाया सम्मान, आखिर क्या थी वजह?
फरीदकोट में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कारगिल युद्ध के हीरो कृष्ण सिंह ढिल्लों को मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया जाना था। पर उनके पहुंचने से पहले ही एडीसी ने उन्हें सम्मान दे दिया जिससे आहत होकर उन्होंने सम्मान लौटा दिया। ढिल्लों ने इसे अपमान बताते हुए कहा कि डीसी के बुलाने पर मना करने पर उन्हें बेटों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई।

जतिंदर कुमार, फरीदकोट। 15 अगस्त को फरीदकोट में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कारगिल युद्ध के हीरो को मुख्यमंत्री द्वारा दिया जाने वाला सम्मान उनके आने से पहले ही एडीसी ने दे दिया। इससे आहत कारगिल वार हीरो कृष्ण सिंह ढिल्लों ने अपना सम्मान लौटा दिया है।
उन्होंने इसे सम्मान की जगह अपमान करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने जब डीसी की ओर से बुलाए जाने पर जाने से मना कर दिया तो उन्हें उनके पायलट दोनों बेटों का बुरा होने की धमकियां दी गईं।
कृष्ण सिंह ढिल्लों ने बताया कि उनसे सैनिक भलाई विभाग ने संपर्क करके बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में वे समय पर पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर आने के लिए लगभग आधे घंटे तक बाहर खड़ा रहना पड़ा।
यही नहीं, मुख्यमंत्री के आने से पूर्व ही एडीसी (विकास) नरभिंदर सिंह गरेवाल ने ही उन्हें मेडल थमा दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के आने पर उन्हें मिलाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्हें लगता है कि यह उनका सम्मान नहीं बल्कि अपमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।