SBI Scam: मुख्य आरोपी का एक और साथी गिरफ्तार, ढाई करोड़ की संपत्ति जब्त; फरीदकोट में करोड़ों की हुई थी धोखाधड़ी
फरीदकोट में एसबीआई की सादिक शाखा में हुई करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अमित ढींगरा के एक और साथी अभिषेक कुमार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। अमित पहले ही मथुरा से गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने अभिषेक के पास से सोने के आभूषण बरामद किए हैं और आरोपियों की लगभग 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। गत माह एसबीआई की गांव सादिक शाखा में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर फरार होने वाले मुख्य आरोपी के एक और साथी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो अन्य साथियों को मामले में नामजद किया है।
उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को सादिक स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में क्लर्क के पद पर तैनात अमित ढींगरा उपभोक्ताओं की बैंक लिमिट, एफडी, बचत खातों आदि में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके फरार हो गया था। जिसके पश्चात पुलिस ने बैंक के डिप्टी मैनेजर शशांक शेखर अरोड़ा के बयान के आधार पर सादिक थाने में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है।
इस मामले की जांच में आरोपी अमित ढीगरा की पत्नी रुपिंदर कौर के खाते में करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए का लेनदेन होने के चलते उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि मुख्य आरोपित अमित ढींगरा को पुलिस ने 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसके पश्चात अमित ढींगरा से पूछताछ और आरोपी के बैंक खातों के स्टेटमेंट के आधार पर आरोपी अमित ढींगरा के 3 साथियों को नामजद किया गया था। जिसमें से एक अभिषेक कुमार को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से अमित धीगरा द्वारा भेजे गए लगभग 10 तोले सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।
इस संबंध में एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि अमित ढींगरा ने लोगों के खातों में हेराफेरी करके लगभग डेढ़ करोड की कीमत का एक फ्लैट खरीद कर अपने आरोपित दोस्त अभिषेक कुमार को दिया है।
इसके अलावा अमित ढींगरा द्वारा भेजे गए लगभग 10 लाख रुपये भी अभिषेक के खाते में मौजूद हैं। इसके अलावा अभिषेक गुप्ता के फ्लैट में लगभग 40 लाख रुपये का फर्नीचर और सजावट का सामान बनाया गया है।
इसे सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस प्रकार पुलिस टीमों ने आरोपियों की लगभग 2.50 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है। इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के लगभग 2 करोड़ रुपये के और भी लिंक स्थापित हो चुके हैं। इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।