Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid-ul-Fitr 2025: फाजिल्का में हर्षोल्लास से मनाया गया ईद का पर्व, आपसी भाईचारे का दिया संदेश

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 11:14 AM (IST)

    Eid-Ul-Fitr 2025 ईद-उल-फितर का पर्व फाजिल्का में हर्षोल्लास से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। बता दें कि यहां 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई और 930 बजे विशेष दुआ हुई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और खुशियां साझा कीं।

    Hero Image
    फाजिल्का में ईद की नमाज अदा करते लोग

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। स्थानीय फैजान-ए-मदीना जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr) का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और खुशियां साझा कीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 बजे अदा की गई ईद की नमाज

    मौलवी सैयद कमरुद्दीन ने बताया कि बीते एक महीने से मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान के पाक महीने में रोजे रख रहे थे और इबादत में लगे हुए थे। आज एक महीने के रोजों की समाप्ति के उपलक्ष्य में ईद-उल-फितर का पर्व मनाया गया।

    उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे ब्याना हुआ, उसके बाद 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई और फिर 9:30 बजे विशेष दुआ की गई। नमाज और दुआ के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिले और ईद की शुभकामनाएं दीं।

    हिंदुस्तान विविधताओं में एकता की मिसाल- मौलवी सैयद कमरुद्दीन

    इस अवसर पर मौलवी सैयद कमरुद्दीन ने कहा कि हिंदुस्तान विविधताओं में एकता की मिसाल है, जहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर त्योहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान सभी धर्मों और जातियों का देश है, जहां सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं और सभी का सत्कार होता है। उन्होंने आगे कहा कि यह देश आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के लिए जाना जाता है और हमें इस एकता को बनाए रखना चाहिए।

    प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का लिया संकल्प

    ईद के इस खास मौके पर मौलवी सैयद कमरुद्दीन ने देश की तरक्की, शांति और समृद्धि की दुआ की। उन्होंने कहा कि हमें अपने राष्ट्र की प्रगति और उन्नति के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर नगर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए और सभी ने एकता, प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया।

    सीएम भगवंत मान ने दी मुबारकबाद

    ईद-उल-फितर के पवित्र त्योहार पर आवाम को मुबारकबाद देने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान संगरूर जिले की मालेरकोटला की बड़ी ईदगाह पर पहुंचे। यहां सवा नौ बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर मालरेकोटला के लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण जल्द करने का एलान किया।

    केंद्र सरकार के सहयोग से यह मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा, जिसके लिए जमीन ले ली गई है। यहां एमबीबीएस की सौ पोस्टों का सेशन आरंभ किया जाएगा, जहां इलाके के नौजवान मेडिकल की शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ें- Eid 2025: श्रीनगर के ऐतिहासिक ईदगाह में इस बार नहीं होगी ईद की नमाज, जानिए वक्फ बोर्ड ने क्यों लिया यह फैसला?

    ये भी पढ़ें- Eid Ul Fitr 2025: आज मनाई जा रही है ईद, एक क्लिक में नोट करें सबकुछ