Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतलुज का लगातार बढ़ रहा जलस्तर, हरिके हेडवर्क्स ने छोड़ा 2 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी; हालात गंभीर

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:12 PM (IST)

    फाजिल्का में सतलुज क्रीक का जलस्तर बढ़ रहा है। हुसैनीवाला हेडवर्क्स से 2 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे जिले में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने क्रीक पार के गांवों के लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन द्वारा राहत केंद्र बनाए गए हैं और बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है।

    Hero Image
    सतलुज का लगातार बढ़ रहा जलस्तर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज क्रीक का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को प्रशासन ने जानकारी दी थी कि हरिके हेडवर्क्स से करीब 1 लाख 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं मंगलवार को हालात और गंभीर हो गए जब हुसेनिवाला हैडवर्क्स से 2 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे आने वाले समय में जिले में पानी का स्तर और बढ़ने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू (आईएएस) ने जिले के क्रीक पार के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में तैनात हैं और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है।

    विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने पर जोर दिया गया है। डीसी ने बताया कि फिलहाल गांवों के आबादी वाले हिस्सों में पानी नहीं पहुंचा है, लेकिन क्रीक के आसपास पानी भर चुका है। ऐसे में लोगों, खासकर बच्चों को पानी से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।

    प्रशासन की ओर से 5 राहत केंद्र बनाए गए हैं जहां जरूरतमंदों को ठहराया जा सकेगा। किसी भी मदद या जानकारी के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष का नंबर 01638-262153 जारी किया गया है। लोग इस नंबर पर तत्काल संपर्क कर सकते हैं।