Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident News: स्कॉर्पियों ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:48 PM (IST)

    अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। किकरखेड़ा निवासी प्रवीण कुमार अपने साथियों के साथ मजदूरी करके लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

    संवाद सहयोगी, अबोहर। अबोहर श्रीगंगानगर रोड पर गांव सैयदांवाली के पास शनिवार देर रात एक तेजगति स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबूलेंस चालकों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर तीनों को ही रात को रेफर कर दिया और घायलों को ले जाते समय एक युवक ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार किकरखेडा निवासी 24 वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र जीत रात गांव के ही सुरेंद्र व एक अन्य व्यक्ति सहित बाईक पर सवार होकर मजदूरी करके सैंयदांवाली की ओर से वापिस अपने गांव की जा रहे थे कि रास्ते में एक तेजगति स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गए।

    आसपास के लोगो ने उन्हें सड़क पर तड़पता देख इसकी सूचना 108 चालकों को दी। 108 के पायलेट रमन कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहंचें और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं परिजन उन्हें इलाज के लिए श्रीगंगानगर ले गए जहां ले जाते समय प्रवीण कुमार ने रास्ते में ही दम तोड दिया।

    रविवार को पुलिस ने मृतक प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।