फाजिल्का में एक घंटा जमकर बरसे बादल, जगह-जगह जलभराव से हुई परेशान
फाजिल्का में मानसून कमजोर रहने के बावजूद अगस्त के अंतिम सप्ताह में मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वीरवार को हुई 10 एमएम बारिश से तापमान में गिरावट आई लेकिन कई जगहों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जताई है जिससे परेशानी बढ़ सकती है। नगर कौंसिल पानी निकालने की कोशिश कर रहा है।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। भले ही इस बार मानसून सूखा बीता, लेकिन अगस्त के अंतिम सप्ताह में बदले मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है। पिछले तीन दिनों में वीरवार को दूसरी बार मौसम में परिवर्तन आया और फाजिल्का के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बादल खूब बरसे। इस दौरान सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही।
जिले में हुई 10 एमएम बारिश ने भले ही लोगों को भीष्ण गर्मी से राहत प्रदान की और तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया, लेकिन जगह-जगह जलभराव से परेशानी झेलनी पड़ी। बता दें कि एक ओर जहां सरहदी गांवों में बाढ़ आई है, वहीं दूसरी ओर बारिशें लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं।
मौसम विभाग ने चार दिनों तक पंजाब में बारिश की संभावना जताई है, जिसके तहत तीनों दिनों में ही दो बार बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है। वीरवार को दोपहर करीब 11 बजे आधे घंटे तक बादल बरसे, जबकि करीब डेढ़ बजे दोबारा माैसम बदला और आधे घंटे तक बारिश हुई।
जिस कारण निचले स्तर की बस्ती हजूर सिंह, अनाज मंडी, आनंदपुर मोहल्ला, वान बाजार, मेहरियां बाजार, श्री हनुमान मंदिर, कालेज रोड आदि में जलभराव हो गया। सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को झेलनी पड़ी। बारिश दोपहर करीब दो बजे थम गई, लेकिन सड़कों पर खड़ा बारिश का पानी देर शाम तक वैसा का वैसा ही सड़क पर खड़ा रहा।
देर रात्रि के बाद थोड़ा पानी गलियों से साफ हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 29 व 30 अगस्त तक मौसम इसी तरह का रहने का अनुमान जताया है। ऐसे में अगर ओर बारिश होती है, तो शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
पानी की निकासी के लगातार प्रयास उधर नगर कौंसिल फाजिल्का के सैनेटरी इंस्पेक्टर नरेश खेड़ा का कहना है कि दो बार बरसात रूक रूककर होने से पानी जमा हो गया था, ऐसे में पानी की निकासी की जा रही है। मोटरें चल रही हैं और जल्द पानी की निकासी हो जाएगी। बरसात से पहले ही बरसाती नालों की सफाई मुकम्मल कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।