Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बिगड़े हालात! फाजिल्का में NDRF टीम बनी फरिश्ता, बाढ़ में 16 साल के साजन की बचाई जान

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:20 PM (IST)

    फाजिल्का जिले में बाढ़ के दौरान एनडीआरएफ टीम ने एक 16 वर्षीय बच्चे को डूबने से बचाया। बच्चा गहरे पानी में फंस गया था और एनडीआरएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित बाहर निकाला। टीम ने अन्य युवाओं और एक बीमार व्यक्ति को भी बचाया। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से सतर्क रहने और बच्चों को पानी से दूर रखने की अपील की है।

    Hero Image
    एनडीआरएफ ने पानी में डूबते बच्चे की बचाई जान (फोटो: जागरण)

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। फाजिल्का जिले में आई बाढ़ के मद्देनजर सीमा के गांवों में तैनात एनडीआरएफ की टीम ने आज एक बच्चे को पानी में डूबने से बचाया।

    डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि गांव तेजा रूहेला का 16 साल का साजन मौजम गांव से अपने गांव की ओर आ रहा था लेकिन वह रास्ते में गहरे पानी में फंस गया।

    उसने शोर मचाया और पास के बांध पर काम कर रहे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे बचाने गए दो लोग और फंस गए। जिसके बाद तुरंत गांव के लोगों के माध्यम से पटवारी द्वारा एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। इस दौरान उक्त बच्चा और उसके साथ के साथी एक पेड़ को पकड़ कर बचे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीआरएफ टीम मौके पर तेजी से कश्ती लेकर पहुंची और साजन नाम के इस बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके बाद कावां वाली पट्टी पर स्वास्थ्य विभाग की तैनात टीम ने उसका जांच किया। अब बच्चा सुरक्षित और ठीक है। एनडीआरएफ टीम कमांडर रेख सिंह मीणा ने बताया कि इसके अलावा गुलाब वाली भैणी और इसके आस-पास की ढाणियों से सात नौजवानों को बाहर निकाला गया है।

    ये नौजवान नेवी के एक ट्रायल के लिए जालंधर जाना चाहते थे, पर पानी ज्यादा आने के कारण उनके लिए बिना सहायता के बाहर आना मुश्किल था। इन गांवों में डयूटी पर तैनात कानूनगो राजिंदर कुमार ने इन बच्चों को बाहर निकालने के लिए समन्वय किया। इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम की ओर से एक बीमार व्यक्ति को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।

    दूसरी ओर डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने बाढ़ प्रभावित लोगों से अपील की है कि पानी में जाने से सख्ती से परहेज करें और जो लोग गांवों में हैं वे अपने गांवों में ही ऊंचे स्थानों पर रहें। उन्होंने खास तौर पर बच्चों का ध्यान रखने और उन्हें पानी के पास न जाने देने की अपील की।