Punjab Flood: फाजिल्का में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े हालात, कावावाली पुल पर बह रहा पानी
फाजिल्का में सतलुज दरिया के जलस्तर में वृद्धि से स्थिति गंभीर है। कावावाली पुल पर पानी भरने से 12 गांवों का संपर्क मुश्किल हो गया है हालांकि पूरी तरह टूटा नहीं है। सड़कों पर पानी जमा होने से आवाजाही सीमित है और खेतों में फसलें डूब गई हैं। एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंच गई है और प्रशासन नावों से लोगों को निकालने की योजना बना रहा है।

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। सतलुज दरिया के बढ़े जलस्तर से सरहदी जिला फाजिल्का में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। कावावाली पुल, जो 12 गांवों को जोड़ता है, उसके ऊपर से पानी बहने के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। हालांकि गांवों का संपर्क पूरी तरह टूटा नहीं है, लेकिन पुल और आस-पास की सड़कों पर करीब 5-5 फुट पानी जमा होने से लोगों की आवाजाही बेहद सीमित रह गई है।
गांव वासियों ने बताया कि अब पैदल निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। कई जगहों पर सड़कों के टूटने और गड्ढे पड़ने से हालात और बिगड़ रहे हैं। खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलें डूब चुकी हैं।
वहीं गलियों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को घरों में कैद होकर रहना पड़ रहा है। स्थिति पर काबू पाने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार सुबह प्रभावित इलाके में पहुंच चुकी है। टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है।
प्रशासन ने नावों के जरिए जरूरत पड़ने पर लोगों को सुरक्षित निकालने की योजना बनाई है। ग्रामीणों ने कहा कि राहत सामग्री और स्वास्थ्य सेवाएं जल्द गांवों तक पहुंचाई जाएं, क्योंकि पानी भरने से संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।