Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर में पुरानी रंजिश में शख्स व उसके दोस्तों से की मारपीट, 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    फिरोजपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति और उसके दोस्तों पर हमला हुआ। पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता तेजसव ने बताया कि गौतम और प्रिंस समेत अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की शोरूम में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। कुछ दिन पहले उनकी आरोपियों से कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुरानी रंजिश के चलते व्यक्ति व उसके दोस्तों के साथ मारपीट करने वाले 7 आरोपितों पर केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर। थाना फिरोजपुर सिटी पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति व उसके दोस्तों को मारपीट करके जख्मी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई अयूब मसीह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता तेजसव पुत्र अजय मेहता वासी मकान नंबर 80 भगत सिंह कॉलोनी फेस-2 फिरोजपुर ने बताया कि वब बीती 2 सितंबर को अपने दोस्त बोबी व मालक अकक्ष शो रूम पर मौजूद थे तो दोपहर के समय गौतम उर्फ अबदूल पुत्र गुरदेव सिंह, प्रिंस वासी अलीके और 5 अज्ञात लोगों ने वहां पर आकर पीड़ित और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की।

    इसके साथ ही उक्त लोगों ने उन्हें मारने की धमकियां दी और शोरुम में तोड़फोड़ की, जिसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका उक्त लोगों के साथ बोल-बुलारा हो गया था, जिसको लेकर उन्होंने उक्त घटनाओं को अंजाम दिया है। मामले की जांच कर रहे अयूब मसीह ने बताया कि पुलिस ने उक्त सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।