Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सतलुज में तैरकर पाकिस्तान की ओर जा रहा शख्स गिरफ्तार, नहीं था वीजा-पासपोर्ट

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:09 PM (IST)

    फिरोजपुर में बीएसएफ ने लड्डू सिंह नामक एक व्यक्ति को बिना वीजा और पासपोर्ट के सतलुज नदी तैरकर पार करते हुए पकड़ा। वह पाकिस्तान में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ अधिकारी के बयान पर थाना सदर पुलिस ने लड्डू सिंह के खिलाफ इंडियन पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    पाकिस्तान की ओर जा रहा शख्स गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। थाना सदर फिरोजपुर पुलिस ने पाक सीमा में घुसपैठ करते हुए बीएसएफ की ओर से काबू किए गए एक व्यक्ति के खिलाफ इंडियन पासपोर्ट एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत बीएसएफ अधिकारी के बयान पर मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए थाना सदर फिरोजपुर के एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में अविषेक आनंद कंपनी कमांडर बीएसएफ 99 बटालियन ने बताया कि बीती 14 अगस्त को बीओपी पछाड़ियां के नजदीक बीएसएफ के कर्मचारियों ने आरोपित लड्डू सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी गांव हजारा को बिना पासपोर्ट व वीजा के सतलुज दरिया में तैरकर भारत की सरहद को पार कर पाकिस्तान में दाखिल होने से रोककर काबू किया है।

    मामले की जांच कर रहे सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में लड्डू पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    comedy show banner
    comedy show banner