इटली का सपना दिखाकर 10.50 लाख लूटे, गुरदासपुर में दो ठगों पर धोखाधड़ी का केस
गुरदासपुर में थाना सिटी पुलिस ने इटली भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी के आरोप में केस दर्ज किया है। अवतार सिंह नामक एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई ...और पढ़ें

गुरदासपुर में इटली भेजने के नाम पर 10.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना सिटी की पुलिस ने इटली भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में केस दर्ज किया है।
अवतार सिंह निवासी बलगण थाना सदर ने बताया कि आरोपितों ने उसे इटली भेजने का झांसा दिया। उससे विदेश भेजने के लिए 10.50 लाख रुपए ले लिए गए।
पैसे लेने के बाद भी न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही उसके पैसे ही लौटाए गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपित गुरमीत कौर और बलकार सिंह निवासी भरथ थाना श्रीहरगोबिंदपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।