Punjab News: गुरदासपुर में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी, धोखाधड़ी का केस दर्ज
गुरदासपुर के थाना धारीवाल में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। मनदीप सिंह के भांजे युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर जसपाल सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति ने 13 लाख रुपये लिए थे। विदेश भेजने में विफल रहने और पैसे वापस न करने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना धारीवाल की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मनदीप सिंह निवासी गांव फतेहनंगल ने बताया कि उसका भांजा युवराज सिंह पुत्र सरवण सिंह निवासी हसनपुर डेरा रोड बटाला विदेश जाने का इच्छुक था।
आरोपित जसपाल सिंह निवासी पछीएवाल और एक अज्ञात ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये ले लिए। पैसे लेने के बावजूद न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही पैसे ही लौटाए गए।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।