Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में मंगेतर की हत्या कर अपने घर में ही दफनाया, इस कारण परिजनों को हुआ शक; ऐसे खुला राज

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:14 AM (IST)

    बटाला में सगाई के बाद एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रेमिका की माँ को हिरासत में लिया है और मंगेतर सहित परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मृतक की माँ के अनुसार युवक अपनी मंगेतर से मिलने गया था और फिर लापता हो गया। बाद में घर से उसके शव की बरामदगी हुई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

    Hero Image
    युवक की हत्या कर शव दफनाने के मामले में मंगेतर, उसकी मां, भाई व तीन अन्य पर केस।

    संवाद सहयोगी, बटाला। गोबिंद नगर भुल्लर रोड के एक घर में मंगनी के बाद बेटी के प्रेमी की हत्या कर शव घर में दफनाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को प्रेमिका की मां को हिरासत में लिया था। दूसरे दिन रविवार को थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मंगेतर, मंगेतर की मां, भाई व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना सिविल लाइन के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि मृतक युवक साहिल मसीह की मां बेवी पत्नी लयाकत मसीह वासी नवीं आबादी पूंदर बटाला ने अपने बयानों में कहा कि उसका बेटा साहिल (17) जिस स्कूल में पढ़ता था, वहीं न्यू गोबिंद नगर की लड़की चरणजीत कौर चैरी भी पढ़ती थी।

    दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल पड़ा। इसका पता चलने पर दोनों परिवारों की सहमति से उनकी सगाई कर दी गई। साहिल अपनी मंगेतर को मिलने अक्सर उसके घर जाया करता था, क्योंकि वह उसे बुलाती थी। उसने कहा कि रविवार को उसका बेटा अपने मोटरसाइकिल पर मुझे यह कहकर गया कि उसे उसकी मंगेतर चरणजीत ने बुलाया है।

    हम दोनों कहीं घूमने जा रहे हैं। उसने कहा कि जब छह दिन घर से गए हुए तो वह उसका पता करने के लिए अपने ससुर यूनस मसीह को साथ लेकर चरणजीत कौर के घर गई। वहां उसकी मां को अपने बेटे के बारे पूछा तो उसने उसे ठीक से उत्तर नहीं दिया। यह कहकर टाल दिया वह यहां आया था और फिर चला गया था।

    उसने आगे कहा कि उसे व उसके ससुर यूनस मसीह को उनके घर से इंसानी जिस्म की बदबू आने लगी तो उन्हें उन पर संदेह हो गया। इस पर उन्होंने थाना सिविल लाइन की पुलिस को मामले की जानकारी दी।

    पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में और क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में उनके घर से कत्ल करके दफनाया हुआ, उनके बेटे का शव निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने कुलजीत कौर पत्नी गुरमीत सिंह, चरणजीत कौर चैरी, अभि तथा तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।