गुरदासपुर में पानी में फंसे लोगों को पानी पिलाने गया युवक, पानी में डूबने से मौत
कलानौर के विनय कुमार गुरदासपुर के तलवंडी गोराया में पानी में फंसे लोगों को पानी पिलाने गए थे जहां वे डूब गए। विनय का एक दोस्त भी पानी में गिर गया और मकान की छत पर फंस गया। ग्रामीणों के अनुसार विनय और उसके दोस्त सक्की किरन नाले के पानी से प्रभावित लोगों की मदद कर रहे थे।

संवाद सहयोगी, कलानौर। गुरदासपुर जिले के गांव तलवंडी गोराया में पानी में फंसे लोगों को पानी पिलाने गए कलानौर निवासी युवक विनय कुमार के पानी में डूबने का मामला सामने आया है, जबकि उसका एक अन्य दोस्त पानी में गिरने के बाद मकान की छत पर फंस गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बनारसी दास, सुखविंदर सिंह मल्ही ने बताया कि विनय कुमार बिक्का अपने दोस्तों के साथ सक्की किरन नाले के पानी की चपेट में आए गांव तलवंडी के लोगों को गांव रहीमाबाद से होते हुए लोगों को पानी पिलाने जा रहे थे, तभी विनय कुमार बिक्का और उसका दोस्त फिसलकर पानी में गिर गए और डूब गए।
इस दौरान विनय पानी में लापता हो गया, जबकि उसका दूसरा दोस्त थोड़ी दूर पर एक मकान की छत पर चढ़ गया। उन्होंने बताया कि छत पर चढ़े युवक को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन से मांग की जा रही है।
इसी तरह गांव छोहन में पानी का स्तर बढ़ने से संपर्क टूट गया। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम द्वारा एक गर्भवती महिला को सीएचसी कलानौर में पहुंचाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।