Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ प्रभावित करतारपुर टर्मिनल पहुंचे सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के साथ लिया नुकसान का जायजा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:40 PM (IST)

    आप सांसद संजय सिंह और आप प्रधान अमन अरोड़ा ने बाढ़ से प्रभावित श्री करतारपुर पेसेंजर टर्मिनल का जायजा लिया। उन्होंने रावी नदी के पानी से हुए नुकसान का निरीक्षण किया जिसमें भारत-पाकिस्तान के गेट और कॉरिडोर शामिल थे। अधिकारियों ने उन्हें दर्शनीय स्थल और टर्मिनल को हुए नुकसान की जानकारी दी।

    Hero Image
    संजय सिंह और अमन अरोड़ा ने बाढ़ से प्रभावित श्री करतारपुर पेसेंजर टर्मिनल का जायजा लिया (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, डेरा बाबा नानक। शुक्रवार को डेरा बाबा नानक की राष्ट्रीय सीमा पर रावी दरिया के पानी से प्रभावित हुए श्री करतारपुर पेसेंजर टर्मिनल का आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सहित आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और पेसेंजर टर्मिनल के जीएम संदीप महाजन और बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।

    आम आदमी पार्टी की लीडरशिप ने सीमा पर बने जीरो लाइन के पुल से श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए बनाए गए दर्शनीय स्थल और जीरो लाइन पर रावी दरिया के पानी से ध्वस्त हुए भारत और पाकिस्तान के दोनों गेटों और करतारपुर कॉरिडोर का भी जायजा लिया।

    इस मौके पर लैंड पोर्ट आफ अथारिटी के अधिकारियों ने सीमा पर बने दर्शनीय स्थल और पेसेंजर टर्मिनल के हुए नुक्सान संबंधी भी अवगत करवाया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner