Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: ब्यास नदी में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, किनारे रहने वालों की बढ़ी मुसीबत; सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:42 AM (IST)

    श्रीहरगोबिंदपुर साहिब में लगातार वर्षा के कारण ब्यास दरिया के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पौंग डैम से पानी छोड़े जाने के कारण फत्ता गंधूवाल और तलवाड़ा में खेतों में पानी भर गया है। ग्रामीणों ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए सामान समेटना शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    Punjab News: ब्यास दरिया में लगातार बढ़ रहा जलस्तर (जागरण संवाददाता फोटो)

    संवाद सूत्र, श्रीहरगोबिंदपुर साहिब। पहाड़ी और मैदानी इलाके में लगातार जारी वर्षा के कारण ब्यास दरिया के किनारे बसे गांवों के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।

    दरिया में जलस्तर बढ़ने से इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ज्ञात रहे कि पौंग डैम से लगातार ब्यास दरिया में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते गांव फत्ता, गंधूवाल और तलवाड़ा में दरिया किनारे लगते खेतों में पानी भर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए अपना सामान समेटना शुरु कर दिया है। वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को लेकर चार नाव मुहैया करवाई हैं।

    गौरतलब है कि साल 2023 में भी बाढ़ की बनी स्थिति के दौरान भी यह गांव पानी की मार में आ चुके हैं, जिस कारण लोगों ने अब फिर से पहले जैसे हालात बनते देखकर अपना सामान बांधना शुरु कर दिया है। दरिया किनारे करीब 100 से 200 एकड़ फसल पानी की चपेट में आ चुकी है।