Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटाला में पुरानी रंजिश ने लिया खूनी रूप, चंदा खाना खजाना और चंदा बूट हाउस पर फायरिंग में दो लोगों की मौत; 5 गंभीर रूप से घायल

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 10:31 PM (IST)

    बिहार के बटाला में जस्सा सिंह चौक पर पुरानी रंजिश के चलते गोलीबारी हुई। चंदा खाना खजाना और चंदा बूट हाउस पर हुई इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image

    बटाला में चंदा खाना खजाना और चंदा बूट हाउस पर पुरानी रंजिश में चली गोली (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, बटाला। सिटी थाना बटाला में पड़ते जस्सा सिंह चौंक में स्थित चंदा खाना खजाना व चंदा बूट हाऊस पर दो मोटरसाइकिलों पर करीब आधा दर्जन लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रुप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मारे गए लोगों संबंधी पुष्टि नहीं कर रही है। जबकि डाक्टर का कहना है कि दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

    जानकारी के मुताबिक बटाला में जस्सा सिंह चौक में स्थित चंदा खाना खजाना व चंदा बूट हाऊस पर शुक्रवार की रात करीब सवा आठ बजे दो मोटरसाइकिलों पर आए आधा दर्जन के करीब लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें दुकान के मालिक एडवोकेट चंद्र चंदा पुत्र तरलोचन चंद, दुकान का सिक्योरिटी गार्ड सरबजीत सिंह निवासी बुल्लेवाल, दुकान के मालिक का दोस्त आंधियां चौक निवासी कनव महाजन व शोरुम के पास खड़े उम्रपुरा निवासी अमृत पाल, अमनदीप, खजूरी गेट निवासी संजीव सेठ व पूरिया मोहल्ला निवासी जुगल किशोर गोलियां लगने से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों द्वारा छह घायलों को सिविल अस्पताल बटाला में पहुंचाया गया। जबकि दुकान के मालिक एडवोकेट चंद्र चंदा को उसके परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल में ले गए।

    सिविल अस्पताल के डाक्टर साहिल ने बताया कि घायलों में से सरबजीत सिंह व कनव महाजन की पहले ही मौत हो चुकी थी। हालांकि उन दोनों के परिजन उन्हें अपने साथ ले गए हैं। जबकि छह चार लोगों का सिविल अस्पताल बटाला में इलाज चल रहा है।

    उधर मौके पर पहुंचे सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुखराज सिंह व थाना सिटी के एसएचओ सुखजिंदर सिंह का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।मामले संबंधी डीएसपी सिटी संजीव कुमार का कहना है कि फिलहाल उन्हें किसी भी घायल की मौत संबंधी सूचना नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।