'राहुल गांधी नाटक कर रहे हैं', पंजाब पुलिस के साथ तीखी बहस पर भड़की बीजेपी; अमित मालवीय ने पोस्ट किया वीडियो
राहुल गांधी के पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ पीड़ितों से मिलने के समय उन्हें पुलिस ने सुरक्षा कारणों से आगे बढ़ने से रोका जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के इस दौरे को नाटक करार दिया। उन्होंने इससे जुड़ा वीडियो भी पोस्ट किया है।

डिजिटल डेस्क, गुरदासपुर। राहुल गांधी बीते सोमवार पंजाब के दौर पर थे, जहां गुरदासपुर में वह बाढ़ पीड़ितों से मिले। इसके साथ ही उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा कारणों को लेकर आगे बढ़ने से रोका भी गया। इस पर राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस नेताओं और पंजाब प्रशासन के बीच बहस भी हुई।
इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आलोचना की और उनके पंजाब दौरे को 'नाटक' करार दिया। मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मलेशिया के लंगकावी में एक और सीक्रेट छुट्टी के बाद, राहुल गांधी पंजाब पहुंच गए, जहां कांग्रेस ने आप के हाथों एक और नाटक किया। उन्होंने आगे इस ट्वीट को इंग्लिश में इस तरह लिखा...
बहाना: बाढ़ पीड़ितों से मिलना।
हकीकत: पंजाब पुलिस पर गुस्सा दिखाना।, गंभीर सुरक्षा जोखिमों के बावजूद उन्हें खतरनाक इलाकों में ले जाने पर जोर देना।
गुरदासपुर के गुरचक गांव का किया दौरा
राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पंजाब में थे। उन्होंने अमृतसर के घोनेवाल गांव और गुरदासपुर के गुरचक गांव का दौरा किया। मालवीय ने आगे लिखा...
एक जिम्मेदार नेता पीड़ितों को सांत्वना देता, बचाव कार्यों का समर्थन करता और प्रशासन को मजबूत करता। इसके बजाय, राहुल गांधी ने व्यवधान, ध्यान भटकाना और अस्थिर करना चुना। गैर-ज़िम्मेदारी चरम पर है।- अमित मालवीय, बीजेपी नेता
After yet another secret holiday in Malaysia’s Langkawi, Rahul Gandhi landed in Punjab, a state Congress lost to AAP, to stage yet another drama.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 16, 2025
The pretext: meeting flood victims.
The reality: throwing tantrums at Punjab Police, insisting he be taken to dangerous terrains… pic.twitter.com/ukH7fTcyxq
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने राहुल गांधी को गुरदासपुर में रावी नदी के उस पार सीमावर्ती गांव तूर जाने से रोक दिया। पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दावा किया कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी सीनियर पुलिस अधिकारियों से नदी पार जाने की अनुमति न मिलने पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
- गांधी ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी से पूछा- आप मुझसे कह रहे हैं कि आप मुझे भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित नहीं रख सकते। आप यही कह रहे हैं।
- अधिकारी ने जवाब दिया- हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं।
- अधिकारी के इस जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने फिर कहा- लेकिन आप कह रहे हैं कि वह भारत है (रावी नदी के उस पार गांव की ओर इशारा करते हुए) और आप भारत में मेरी रक्षा नहीं कर सकते, क्या यह भारत नहीं है?
इस बीच उनके साथ कांग्रेस चीफ और सांसद सुखजिंदर रंधावा भी थे। गांधी ने कहा कि आप कहना चाहते हैं कि विपक्ष के नेता (एलओपी) इसलिए नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब पुलिस सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
पूर्व सीएम चन्नी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इसके बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पंजाब सरकार पर राहुल गांधी को रावी नदी के उस पार के गांव का दौरा करने से रोकने का आरोप लगाया।
चन्नी ने प्रेसकर्मियों से कहा कि हमारे अपने लोग वहां रहते हैं। राहुल गांधी उनका हालचाल जानना चाहते थे। हम पिछले तीन दिनों से वहां एक चिकित्सा शिविर लगा रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।