Punjab News: इटली भेजने का झांसा देकर 9.20 लाख रुपये की ठगी, तीन पर केस दर्ज
थाना भैणी मियां खां पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रेम चंद ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उसके बेटे हरीश ठाकुर को इटली भेजने के नाम पर 9.20 लाख रुपये लिए थे लेकिन न तो उसे विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना भैणी मियां खां की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
प्रेम चंद पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी कोटली हरचंदा ने बताया कि उसका बेटा हरीश ठाकुर विदेश जाकर आजीविका कमाना चाहता था। आरोपितों ने उसके बेटे को इटली भेजने के नाम पर 9.20 लाख रुपये ले लिए। पैसे लेने के काफी समय बाद भी न तो उनके बेटे को विदेश भेजा गया और न ही उनके पैसे ही लौटाए गए।
पुलिस ने आरोपित जतिंदर सिंह निवासी चक्क अल्लाबख्श, मुकेरियां, रुस्तम और साजन मसीह निवासी मेहंदीपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।