Punjab News: जवाहर नवोदय विद्यालय दबूड़ी में घुसा बाढ़ का पानी, 400 छात्र और 40 स्टाफ सदस्य फंसे
गुरदासपुर के दोरांगला कस्बे में जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। रावी नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिससे स्कूल में पांच फीट तक पानी भर गया है। स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार के अनुसार छात्रों के साथ 40 शिक्षक और कर्मचारी भी फंसे हुए हैं। प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर के दोरांगला कस्बे में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 400 छात्र बाढ़ के पानी में फंस गए हैं। रावी दरिया का पानी किनारे पार कर लगभग 9 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया है और यह पानी तेजी से कलानौर की ओर बढ़ रहा है, जिससे आस-पास के सभी गांवों में पानी भर रहा है।
रास्ते में दबूड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है और कई अन्य गांव भी आते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में लगभग पांच फीट पानी जमा हो गया है।
प्रिंसिपल नरेश कुमार से फोन पर हुई बातचीत के अनुसार, स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के कुल 400 छात्र फंसे हुए हैं जो छात्रावास में रह रहे थे। इसके साथ ही स्कूल के 40 शिक्षक और कर्मचारी और वह खुद भी स्कूल में फंसे हुए हैं। प्रशासन से मदद की अपील की गई है। उम्मीद है कि प्रशासन की ओर से जल्द ही छात्रों को निकालना शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।