Gurdaspur Fraud Case: महिला कैशियर ने रॉयल एनफील्ड की एजेंसी में किया 20 लाख का गबन, आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
Gurdaspur Fraud Case रॉयल एनफील्ड की एजेंसी की महिला कैशियर ने लाखों रुपए का गबन कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलह ...और पढ़ें

गुरदासपुर, जागरण संवाददाता: गुरदासपुर के सरकारी कालेज रोड पर स्थित रॉयल एनफील्ड की एजेंसी की महिला कैशियर ने लाखों रुपए का गबन कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। संदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी न्यू संत नगर ने बताया कि आरोपित अनुराधा शर्मा साल 2016 से बुलेट एजेंसी अजीत मोटर्स न्यू संत नगर में बतौर अकाउंटेंट व कैशियर नौकरी कर रही थी।
अक्टूबर 2022 में छोड़ी थी नौकरी
अक्टूबर 2022 में वह अपनी मर्जी से एजेंसी के पैसों के लेन-देन का हिसाब दिए बिना ही नौकरी छोड़ कर चली गई। जब उससे एजेंसी के पैसे का हिसाब देने के लिए कहा गया तो वह टालमटोल करने लगी। काफी समय तक आरोपित ने कोई हिसाब किताब नहीं दिया। उन्होंने खुद हिसाब चेक किया तो पता चला कि आरोपित अनुराधा शर्मा ने साल 2021-2022 के दौरान करीब 20 लाख रुपए का गबन किया था।
आरोपित महिला के खिलाफ मामला दर्ज
उनके पूछने पर आरोपित पैसों के हिसाब किताब के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाई। डीएसपी सिटी की जांच के बाद आरोपित अनुराधा शर्मा निवासी नंगल कोटली, संगलपुरा रोड गुरदासपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।