Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurdaspur Fraud Case: पुर्तगाल भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, भाई-बहन के खिलाफ केस

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 01 May 2023 11:55 AM (IST)

    Gurdaspur Fraud Case गुरदासपुर में पुर्तगाल भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित भाई-बहन के खिला ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुर्तगाल भेजने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना सिटी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोपित भाई-बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दर्शन सिंह बेदी पुत्र बेअंत सिंह बेदी निवासी सेक्टरी मोहल्ला गुरदासपुर ने बताया कि वह परिवार के साथ विदेश जाने का इच्छुक था। इसे लेकर उसने आरोपित नरिंदर कौर उर्फ पिंकी और किरतपाल सिंह निवासी खजूरी गेट, बटाला के साथ संपर्क किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने उसे और उसके परिवार को पुर्तगाल भेजने के नाम पर 10 लाख 95 हजार रुपए वसूल लिए। पैसे लेने के बाद काफी समय तक उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। पैसे वापस मांगने पर आरोपित टालमटोल करते रहे। मामले के जांच अधिकारी डीएसपी रिपुतापन सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    चालू भट्ठी, अवैध शराब और लाहन बरामद, तीन के खिलाफ केस

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: थाना घुम्मन कलां पुलिस ने चालू भट्ठी, अवैध शराब और लाहन बरामद कर तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी आरोपित फरार बताए जाते हैं। एएसआइ नरेश कुमार पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी के दौरान पुल कुंजर मौजूद थे। राजिंदर वाइन ठेका पुल कुंजर के इंचार्ज बलविंदर सिंह निवासी महादेव कलां ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ इलाके में चक्कर लगा रहा था।

    इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जगजीत सिंह निवासी राजूवेला की मोटर पर आरोपित जग्गा मसीह, जीना मसीह और सुखविंदर मसीह निवासी राजूवेला भट्ठी लगाकर अवैध शराब निकाल रहे हैं। उसने टीम के साथ मौके पर छापेमारी की तो एक चालू भट्ठी, 750 एमएल अवैध शराब और 100 किलो लाहन मिली। पुलिस ने सामान को कब्जे में लेकर तीनों आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

    ट्राली लगाने को लेकर हुए विवाद में हमला कर किया गंभीर रूप से जख्मी

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर: मान कौर सिंह फ्लाइओवर के पास ट्राली लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने हमला कर एक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। थाना सिटी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जगनदीप सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी अगवान थाना कलानौर ने बताया कि वह अपनी ट्रेक्टर-ट्राली पर गेहूं व धान के सीजन में फसल लेकर विभिन्न गोदामों में पहुंचाने का काम करता है। वह कलानौर मंडी से गेहूं लेकर पंडोरी रोड स्थित गोदामों में छोड़ने आया था।

    इस बीच उसकी ट्राली का टायर पंक्चर हो गया। वह पंक्चर लगवाने के बाद ट्राली को अपनी जगह पर खड़ा करने लगा तो आरोपित इसका विरोध करने लगे। शाम के समय वह मान कौर फ्लाइओवर के पास चाय पी रहा था तो आरोपितों ने दस्ती हथियारों से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपित शुब्बा निवासी उप्पल और जीता निवासी लखन, थाना कलानौर के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।