होशियारपुर में प्रवासी द्वारा बच्चे की हत्या के विरोध में युवाओं का कैंडल मार्च, बिना पहचान के रह रहे लोगों के रिकॉर्ड की जाँच की उठी मांग
होशियारपुर में एक प्रवासी द्वारा बच्चे की हत्या के विरोध में धारीवाल में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। दलित सुरक्षा सेना ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। पार्षद इंद्र यश हंस ने बिना पहचान के रह रहे प्रवासियों के रिकॉर्ड की जांच की मांग करते हुए कहा कि इससे अपराध बढ़ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। होशियारपुर में प्रवासी की ओर से मासूम बच्चे की हत्या को लेकर लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। इस बेहद शर्मनाक घटना को लेकर कस्बा धारीवाल में सोमवार देर शाम युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पांच वर्षीय मासूम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कैंडल मार्च शहीद भगत सिंह चौक से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होता हुआ राणिया पहुंचा। दलित सुरक्षा सेना के जिला प्रधान निशान सिंह ने कहा कि होशियारपुर में प्रवासी द्वारा किया गया कृत्य मानवता को शर्मसार करने वाला है। उनकी मांग है कि आरोपित को फांसी की सजा दी जाए।
वहीं विरोध प्रदर्शन में पहुंचे धारीवाल के वार्ड नंबर 12 के पार्षद इंद्र यश हंस ने कहा कि बिना पहचान के रह रहे प्रवासियों के रिकार्ड की जांच की जाए। कई इलाकों में चोरियां और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और इनका कारण बिना पहचान के रह रहे लोग हैं। इस मौके पर युवाओं ने जोरदार नारेबाजी की और मांग की कि होशियारपुर की घटना के आरोपित को फांसी की सजा दी जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।