Gurdaspur News: 50 लाख की रंगदारी ना देने पर घर के बाहर फायरिंग, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
श्रीहरगोबिंदपुर के गांव पुराना बलड़वाल में एक परिवार के घर के बाहर गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। परिवार को 50 लाख रुपये की रंगदारी के लिए अज्ञात लोग परेशान कर रहे थे जिसकी शिकायत पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसएचओ घुमाण ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संवाद सूत्र, श्रीहरगोबिंदपुर (गुरदासपुर)। थाना घुमाण के अंतर्गत आते गांव पुराना बलड़वाल में सोमवार रात एक घर के बाहर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि परिवार को 50 लाख रुपये की रंगदारी को लेकर अज्ञात लोग परेशान कर रहे थे। हालांकि परिवार इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। एसएचओ घुमाण गगनदीप सिंह ने बताया कि घर के मालिक सुखदेव सिंह निवासी पुराना बलड़वाल ने 12 सितंबर को अज्ञात लोगों द्वारा मांगी जा रही 50 लाख रुपये रंगदारी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
शिकायत के आधार पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया था। रात के समय जो गोलियां चली है, उस संबंधी अलग अलग टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।