Updated: Sat, 30 Aug 2025 04:11 PM (IST)
बटाला में श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी का 538वां विवाह पर्व धूमधाम से मनाया गया। गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब से नगर कीर्तन शुरू हुआ जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में समाप्त हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और उनके लिए 400 लंगरों का आयोजन किया गया था। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।
जागरण टीम, बटाला। श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी का 538वां विवाह पर्व बटाला में श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह सात बजे गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब से श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद श्री पालकी साहिब को कंधे पर उठाकर भव्य नगर कीर्तन की शुरुआत की गई। यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए देर शाम गुरुद्वारा श्री कंध साहिब में समाप्त हुआ।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस भव्य नगर कीर्तन का स्वागत शहर के विभिन्न हिस्सों में फूलों की वर्षा कर किया गया, जिसमें एसएसपी बटाला सोहेल कासिम मीर और विधायक अमन शेर सिंह कलसी शामिल थे। नगर कीर्तन देर रात वापस गुरुद्वारा श्री कंध साहिब पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान स्टेज सचिव की सेवा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जत्थेदार गुरिंदरपाल सिंह गोरा ने निभाई।
इस अवसर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, विवाह पर्व के मुख्य प्रबंधक जत्थेदार गुरिंदरपाल सिंह गोरा, और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। इनमें जत्थेदार सुरजीत सिंह तुगलवाल, जत्थेदार गुरनाम सिंह जस्सल, बीबी जसबीर कौर, बीबी जोगिंदर कौर, नरेश महाजन, बाबा सुखविंदर सिंह मलकपुर वाले, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।
विवाह पर्व के दौरान गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु बटाला पहुंचे। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस की विभिन्न टीमों को तैनात किया गया था। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी 10 टीमें तैनात की गई थीं। इस अवसर पर डीसी दलविंदरजीत सिंह, एसडीएम बिक्रमजीत सिंह पांथे, एडीसी हरजिंदर सिंह बेदी आदि उपस्थित थे।
संगत के लिए 400 लंगरों का प्रबंध किया
नगर कीर्तन के दौरान संगत के लिए करीब 400 लंगरों का प्रबंध किया गया, जिसमें पीने के लिए पानी, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, जलेबी, मीठे चावल, दाल रोटी, कड़ी चावल आदि का आयोजन किया गया। संगत ने जालंधर रोड, कादियां चुंगी, सुखा सिंह महताब सिंह चौक, गुरदासपुर रोड, अमृतसर रोड सहित शहर के अंदरूनी इलाकों में लंगरों का आनंद लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।