Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरदासपुर में मेडिकल स्टोरों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 50 लाख की मांगी थी फिरौती

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:53 PM (IST)

    गुरदासपुर पुलिस ने कलानौर और बटाला में मेडिकल स्टोरों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और आठ कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने अमेरिका में बैठे सरगना अमृत दालम के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था। वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर मालिक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी।

    Hero Image
    मेडिकल स्टोरों पर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने 18 घंटे में किया गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। थाना कलानौर के गांव वडाला बांगर और पुलिस जिला बटाला के गांव दालम में मेडिकल स्टोरों पर फायरिंग करने के मामले में जिला गुरदासपुर की पुलिस ने दो आरोपितों को 18 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों से दो पिस्टल और आठ रौंद बरामद किए गए हैं। आरोपितों ने अमेरिका में बैठे सरगना के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपितों ने वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर मालिक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

    एसएसपी आदित्य ने बताया कि मामले में आरोपित सरबजीत सिंह उर्फ साबी निवासी पबाराली, थाना डेरा बाबा नानक और लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी खैहरा रोड, थाना किला लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    उन्होंने बताया कि आरोपितों से प्राथमिक पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि दोनों ने इन वारदातों को अमेरिका में रहते गांव दालम निवासी अमृत दालम के इशारे पर अंजाम दिया था।

    गांव वडाला बांगर के मेडिकल स्टोर मालिक से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जबकि गांव दालम के मेडिकल स्टोर पर गोलियां चलाने की वजह की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों की आयु 20 से 23 साल के बीच है। पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है ताकि इनके बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक के बारे में पता लगाया जा सके।

    ज्ञात रहे कि पुलिस थाना कलानौर के तहत आते अड्डा वडाला बांगर स्थित खैहरा मेडिकल स्टोर पर सोमवार को मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने गोलीबारी की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद स्टोर मालिक हरजीत सिंह के बेटे को फोन कर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।

    इस दौरान गोली लगने से स्टोर के शीशे टूट गए थे। इसके कुछ ही देर के बाद बटाला-डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित अड्डा दालम में गुरु नानक मेडिकल स्टोर के मालिक और कांग्रेस के पूर्व सरपंच डॉ. जोगा सिंह पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलियां चला दी थी।

    गोलियां लगने से डाक्टर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला पहुंचाया गया, जहां पर हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया था।