Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये मंगवाई गई थी हेरोइन, आवाज सुने जाने के बाद अलर्ट थी पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 10:33 PM (IST)

    बहरामपुर में पुलिस ने एक किलो हेरोइन के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तीसरा आरोपी भागने में सफल रहा। डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई। हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा भेजी गई थी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है और गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है।

    Hero Image
    पुलिस पार्टी के साथ हेरोइन सहित गिरफ्तार आरोपित। (फोटो- जागरण)

    संवाद सूत्र, बहरामपुर। थाना दोरांगला की पुलिस ने पाकिस्तान से मंगवाई गई एक किलो हेरोइन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया। डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत खुफिया सूचना के आधार पर थाना दोरांगला की पुलिस ने ठाकुरपुर टी-प्वाइंट पर नाका लगाया हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान गांव रामपुर की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोका तो कार की पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार में सवार अन्य दो आरोपितों को काबू कर कार की तलाशी ली तो चालक सीट के नीचे से दो पैकेटों में 1 किलो 68 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    पुलिस ने हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए ओंकार सिंह उर्फ कालू निवासी संदलपुर थाना दोरांगला और मनप्रीत कुमार निवासी श्रीराम कालोनी थाना दोरांगला और तीसरे फरार आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी चक्करी थाना दोरांगला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

    दोनों गिरफ्तार आरोपितों को अदालत में पेश किया जा रहा है है। डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास ने बताया कि आरोपितों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध सामने आए हैं। पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद आरोपितों से और गहन पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है।पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई थी खेपपुलिस द्वारा बरामद एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन की खेप दो दिन पहले पाकिस्तान से भेजी गई थी।

    गत शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे भारत-पाक सीमा पर बीओपी ठाकुरपुर के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन की आवाज सुनाई देने पर पुलिस व अन्य एजेंसियां सतर्क हो गई थीं। हालांकि भारतीय क्षेत्र में ड्रोन की आवाज सुनाई देने के कुछ मिनट बाद ही ड्रोन पाकिस्तानी सीमा में चला गया था, लेकिन तभी से सीमा के पास बीएसएफ व पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।

    डीएसपी मिन्हास के अनुसार पुलिस सीमा के पास हर गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही थी। इसके बाद पुलिस को एक किलोग्राम से अधिक वजन की पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन की खेप बरामद करने में सफलता मिली है।