Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: जल स्तर बढ़ने से करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल पर धुसी बांध टूटा, ग्रामीणों ने बताया आंखों देखा हाल

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 06:20 AM (IST)

    गुरदासपुर में रावी नदी का जल स्तर बढ़ने से डेरा बाबा नानक में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर श्री करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल धुसी बंद टूट गया। पखोके टहाली साहिब गांव के ग्रामीणों के अनुसार नदी का पानी बढ़ने से दर्शन स्थल के सामने बाड़ और सीमा पर बने करतारपुर कॉरिडोर के पुल के नीचे पानी तेज धारा के साथ बह रहा था।

    Hero Image
    जल स्तर बढ़ने से करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल पर धुसी बांध टूटा (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। रावी नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार रात डेरा बाबा नानक में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर श्री करतारपुर कॉरिडोर दर्शन स्थल धुसी बंद टूट गया है।

    इस मौके पर पखोके टहाली साहिब गांव के ग्रामीणों गुरनाम सिंह, अमर सिंह, सुखदेव सिंह ने बताया कि मंगलवार को रावी नदी का पानी बढ़ने से दर्शन स्थल के सामने बाड़ और सीमा पर बने करतारपुर कॉरिडोर के पुल के नीचे पानी तेज धारा के साथ बह रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रावी के पानी के खतरे को लेकर सोमवार को पंसजर टर्मिनल के बाहर मिट्टी की बोरियों से बनाया बांध भी बह गया। रात को पुल के नीचे पानी को रोकने के लिए कोशिश कर रहे लोगों का कहना है कि मंगलवार की रात 1:15 को दर्शन स्थल की खरीब दस फीट कटाव आ गया जिस कारण तेज पानी दर्शन स्थल के पास बने गुरुद्वारा की ओर बह रहा है और पानी दर्शन स्थल को चढ़ने के लिए बनाई गई सीढ़ियों को भी पानी की लपेट में ले रहा है और पानी तेजी से बह रहा है।