Punjab News: मेले में कव्वाली सुन रहे लोगों पर अचानक चलने लगी लोगी, मच गई अफरा-तफरी; शूटर ढेर और कई लोग घायल
बटाला के पास बोदे दी खुई गांव में पीर बाबा बोदे शाह की दरगाह पर वार्षिक मेले के दौरान कव्वाली सुन रहे लोगों पर कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं जिसमें सरपंच सहित छह लोग घायल हो गए। सरपंच ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं। घायलों में से चार की हालत गंभीर है जिन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, बटाला। निकटवर्ती गांव बोदे दी खुई में पीर बाबा बोदे शाह की दरगाह पर वार्षिक मेले के दौरान रविवार रात करीब डेढ़ बजे कव्वालियां सुन रहे लोगों पर अचानक कुछ लोगों ने गोलियां चला दीं। इस दौरान जवाब में गांव के आम आदमी पार्टी के सरपंच ने भी गोलियां चलाईं, जिससे एक शूटर घायल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने काबू कर लिया।
इस गोलीबारी में शूटर व गांव के सरपंच सहित कुल छह लोगों गोलियां लगने से घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पीर बाबा का वार्षिक मेला हर वर्ष धूमधाम से मनाया जाता है, जिसकी तैयारी करीब एक महीने से चल रही थी। रविवार रात गांव में मेला चल रहा था। रात को कव्वालियां चल रही थीं। इस दौरान दो कव्वाल गा चुके थे, जबकि तीसरे कव्वाल को लोग सुन रहे थे। इस बीच गांव का एक व्यक्ति शौच के लिए गया। उसने दो तीन संदिग्ध लोगों को देखा, जिनके पास हथियार थे।
उसने इसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच गुरदेव सिंह साहबा को दी। सरपंच ने सड़क के किनारे मुंह ढके खड़े लोगों को वहां खड़े होने का कारण पूछा तो उन्होंने सरपंच पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच सरपंच ने भी अपने लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी गोलियां चलाईं तो दूसरी तरफ से फायरिंग तेज हो गई। इस दौरान सरपंच सहित गांव के पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक शूटर भी गोलियां लगने से घायल होकर जमीन पर गिर गया। इस बीच उसके बाकी साथी भाग गए।
गांव के एक युवक ने नीचे गिरे शूटर को छलांग लगाकर काबू कर लिया, लेकिन उसने नीचे से उक्त युवक पर गोलियां चला दी, जिससे वह घायल है। गोली लगने से घायल हुए छह लोगों को सिविल अस्पताल बटाला ले जाया गया, जहां से चार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। गांव के लोगों ने बताया कि शूटरों ने करीब 25 से 30 फायर किए।
अमृतसर रेफर किए गए घायलों में गांव का सरपंच गुरदेव सिंह साहबा, संदीप कुमार पुत्र नत्था राम, बिक्रमजीत सिंह पुत्र जसविन्द्र सिंह निवासी गांव बोदे दी खुई और शूटर जसप्रीत सिंह निवासी जौहल नंगल थाना घुम्मन कलां शामिल हैं।
लुधियाना से मेला देखने आई रोजी पत्नी मनोज कुमार और साहिल पुत्र अशोक कुमार वासी गांधी नगर कैंप बटाला सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि गांव में इतना बड़ा मेला चल रहा था, सैकड़ों लोग मेले में शामिल थे, लेकिन वहां पर पुलिस का कोई भी व्यक्ति नहीं था।
घटना का पता चलते ही डीएसपी सिटी परमवीर सिंह तथा एसएचओ सिविल लाइन निर्मल सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और लोगों से गोलीकांड की जानकारी एकत्र की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।