हिमाचल की बारिश से पंजाब में बाढ़ का खतरा, सीमा से जुड़े इलाकों में अलर्ट जारी; घरों के आसपास पहुंचा पानी
हिमाचल में भारी वर्षा और जम्मू के कठुआ में बादल फटने से पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। पठानकोट के उज्ज दरिया में 1.45 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिससे छह गांव प्रभावित हैं। गुरदासपुर में रावी दरिया में पानी बढ़ने से अलर्ट जारी किया गया है।

जागरण टीम, गुरदासपुर। हिमाचल में हो रही भारी वर्षा और जम्मू के कठुआ में रविवार को बादल फटने की घटना ने पंजाब के जिले पठानकोट और गुरदासपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
पठानकोट के उज्ज दरिया में सोमवार को राजबाग बैराज से छोड़े गए 1.45 लाख क्यूसेक पानी से पाकिस्तान से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
यहां जिले के छह गांव पहले से ही देश से कटे हुए हैं और दरिया में पानी छोड़े जाने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। इसी तरह रावी दरिया में डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गुरदासपुर में प्रशासन ने दरिया के किनारे बसे लोगों को दरिया से 200 मीटर दूर रहने और तीन दिन तक अलर्ट पर रहने को कहा है।
यहां पाकिस्तान से सटी सीमा पर भी जलभराव होने के बावजूद बीएसएफ के जवान लगातार डटे हुए हैं। कई जगह बीएसएफ की पोस्ट तक पानी भर गया है और पेट्रोलिंग के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। यही हालात अमृतसर के अजनाला के भी हैं।
पौंग बांध से पानी छोड़े जाने से सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने पर फाजिल्का के तीन गांवों में अब भी किश्ती के सहारे आना जाना ही संभव हो पा रहा है। फिरोजपुर के 20 गांवों हालात कुछ सुधरे हैं लेकिन यहां मवेशियों के लिए चारे की कमी हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।