Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गुरदासपुर में तेज रफ्तार कार शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसी, गाड़ी से बरामद हुईं शराब की बोतलें

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 10:49 AM (IST)

    कान्हूवान में बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने करियाना दुकान में टक्कर मार दी जिससे दुकान का शटर और सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान मालिक राज कुमार बांसल के अनुसार कार चालक नशे में था और तेज गति के कारण नियंत्रण खो बैठा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चालक और दुकानदार के बीच समझौते की बात चल रही है अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    गुरदासपुर में तेज रफ्तार कार शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसी (Jagran Photo)

    संवाद सूत्र,  काहनूवान। वीरवार मध्यरात्रि को एक तेज रफ्तार कार अड्डा पुल सठियाली में स्थित एक करियाने की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुस गई। जिससे दुकानदार का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि एक आई-20 कार नंबर पीबी 46 एएफ 7510 बटाला से काहनूवान की तरफ को आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी 140 के करीब स्पीड में थी। कार चालक ने मोड़ काटना था, मगर उसे समझ नहीं आया। जिस कारण सीधी जाकर कार करियाने की दुकान का शट्टर तोड़कर अंदर घुस गई। शटर के साथ-साथ दुकान में पड़ा सामान को भी नुकसान पहुंचा है।

    बांसल करियाने स्टोर अड्डे के मालिक राज कुमार बांसल ने बताया कि रोजाना की तरह वीरवार को भी वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर गुरदासपुर में चले गए थे। रात करीब 11 बजे उसे किसी व्यक्ति ने फोन कर घटना संबंधी सूचित किया। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा, जहां पर आकर देखा कि कार उनकी दुकान में घुसी हुई थी। उसने बताया कि रात का समय होने के चलते जानी नुकसान होने से बचाव हो गया है।

    दुकानदार के अनुसार कार चालक शराबी हालत में था और वह तेजगति से आ रहा था। जिसके चलते वह अपना संतुलन खौ बैठा और उक्त हादसा घटित हो गया। घटना के बाद कार में से कुछ खराब की बोतलें भी लोगों ने बरामद की है।

    उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना काहनूवान के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि फिलहाल कार चालक और दुकानदार के बीच समझौते की बात चल रही है। यदि समझौता नहीं होता है तो दुकानदारके बयानों के आधार पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।