Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के डिप्टी स्पीकर ने होशियारपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:15 PM (IST)

    गढ़शंकर में डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और लोगों से मिलकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण पंजाब में बाढ़ आई है जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से मिलकर प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करने और लोगों से बाढ़ प्रभावितों की मदद करने की अपील की।

    Hero Image
    डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।

    संवाद सहयोगी, गढ़शंकर (होशियारपुर)। गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों में पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और हलका विधायक जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कल हुई भारी वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और हुए नुकसान का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर बोलते हुए डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पिछले कई दिनों से भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ ने विभिन्न अन्य राज्यों के साथ-साथ पंजाब में भी कहर बरपाया हुआ है। जिसके कारण पंजाब के कई जिलों में पानी के कारण बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो रहा है।

    लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण पंजाब के कई गांवों में गरीबों के रैन बसेरे भी ढह गए हैं। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि लोगों के घरों को काफी नुकसान हुआ है, जिसके लिए वह जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे और प्रभावित परिवारों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे।

    हमें इस दुख की घड़ी में मदद के लिए आगे आना चाहिए और सभी लोगों से अपील की कि वे बाढ़ प्रभावित जिलों के लोगों के साथ-साथ पंजाब के अन्य गांवों में उन लोगों की भी मदद करें जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और उनकी आजीविका प्रभावित हुई है।

    वह और आम आदमी पार्टी हमेशा की तरह इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर सरपंच टूटोमजारा नछत्तर सिंह, सतनाम सिंह सरदुल्लापुर, सुनील डंडेवाल, मनजीत कौर दादूवाल, लक्ष्मी देवी दादूवाल, सरपंच डंडेवाल, महिंदर कौर टूटोमजारा, देव राज दादूवाल, अमृत फ्लोरा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner