जालंधर में 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म की कोशिश, लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा
जालंधर के बस्ती भूरे खां में एक शर्मनाक घटना सामने आई। उत्तर प्रदेश के एक नशे में धुत श्रमिक ने पांच साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची की चीख सुनकर उसकी मां ने उसे बचाया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

संवाद सहयोगी, जालंधर। होशियारपुर में चार वर्ष के बच्चे के साथ हुई सनसनीखेज घटना के बाद पंजाब में दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों का विरोध हो रहा है। इधर, सोमवार को सोढल से सटे बस्ती भूरे खां में नशे में धुत उत्तर प्रदेश के युवक ने पांच वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
बच्ची का शोर सुन उसकी मां मौके पर पहुंच गई। इसके बाद लोगों ने श्रमिक को पकड़ पेड़ से बांध कर जूते से पिटाई की और बाद में थाना आठ से पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी आरोपित विजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
बस्ती भूरे खां कालोनी निवासी विमला, सोनम, राजवंती, सोनू, धर्मप्रीत कौर, राजरानी, सोनिया, शिल्पा व अन्य महिलाओं ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इलाके में श्रमिक के घर में एक छोटी बच्ची की चीखें सुनकर वे सभी उस तरफ गईं तो देखा कि एक महिला युवक को पीट रही थी। उसके पास स्कूल यूनिफार्म पहने एक बच्ची भी खड़ी थी।
पूछने पर महिला ने बताया कि उसकी बेटी स्कूल के बाद घर नहीं पहुंची। वह और उसके परिवार वाले बच्ची को इधर-उधर ढूंढ़ रहे थे। पीड़िता के अनुसार जब वह आरोपित के कमरे की तरफ गई तो उसे बाथरूम से किसी के चीखने की आवाज सुनाई दी। उसने दरवाजा खोला तो आरोपित आपत्तिजनक स्थिति में था। लोगों ने आरोपित को रस्सी से पेड़ से बांध दिया और उसकी पिटाई की।
थाना आठ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना शिकायत दर्ज किए आरोपित को थाने ले जाने की कोशिश की तो लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद मामला कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया तो थाना आठ के प्रभारी इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह राणा मौके पर पहुंचे और लोगों की शिकायतों पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित पिछले 10 वर्षों से इस इलाके में रह रहा है और राज मिस्त्री का काम करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।