जालंधर में शादी के लिए खरीदारी करने आई महिला का पर्स छीनकर फरार, अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज
जालंधर में नकोदर चौक के पास एक महिला से बाइक सवार लुटेरे पर्स छीन कर फरार हो गए। महिला ने बताया कि वह विदेश से आई है और उसके पर्स में 2500 रुपये व पासपोर्ट था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

संवाद सहयोगी, जालंधर : जालंधर में नकोदर चौक के पास एक महिला से बाइक सवार लुटेरे पर्स छीन कर फरार हो गए। पीड़ित महिला सरबजीत कौर पत्नी त्रिलोचन सिंह रंधावा निवासी चीमा नगर मिट्ठापुर रोड ने बताया कि वह अपनी भांजी के साथ ज्योति चौक के पास शापिंग करने के बाद एक्टिवा पर सवार होकर घर की तरफ जा रही थी।
नकोदर चौक के पास पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए दो लुटेरे उसके पाथ से पकड़ा काला पर्स छीन कर फरार हो गए। उसने बताया कि वह विदेश से आई है और उसके पर्स में 2500 रुपये व पासपोर्ट था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मौके पर पहुंची थाना नंबर चार की पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जालंधर में लूट व चोरी के मामले बढ़ते जा रहे है। अप्रैल में भी 20 से ज्यादा चोरियां और लूट की घटनाएं हो चुकी है। चैन व मोबाइल झपटने के भी कई मामले सामने आ चुके। उसके बावजूद पुलिस एक भी केस में आरोपित को पकड़ नहीं सकी। इसी बीच गुरप्रीत सिंह तूर के रूप में नए पुलिस कमिश्नर मिले लेकिन उनके आने के बाद भी अपराध की घटनाओं में कमी नहीं आई जिसके बाद से लोगों में डर का माहौल है।
जैमल नगर में अपहरण के आरोप पर हंगामा
जालंधर। जैमल नगर में एक आठ वर्षीय बच्ची के अपहरण के आरोप के बाद जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान हुए विवाद में एक व्यक्ति की पगड़ी उतारे जाने का भी आरोप लगा। जैमल नगर निवासी मंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह उनकी भतीजी सीरत कौर अपने दादा के साथ गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गई थी। वहां से वो वापस घर नहीं पहुंची और न ही उसके दादा को मिली। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्ची को लेकर जाती दिखी जिसके बाद उस महिला के घर गए तो वहां पर बच्ची थी। आरोप था कि उस महिला ने बच्ची का अपहरण किया। थाना रामामंडी के प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।