Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में चलती कार बनी आग का गोला, कोटकपूरा में खालसा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक की जलकर मौत

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2022 04:29 PM (IST)

    फरीदकोट में राह चलती स्विफ्ट कार में भयानग आग लग गई। कार का चालक वाहन के अंदर ही फंसकर बुरी तरह जल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वह कोटकपूरा से फरीदकोट की तरफ आ रहा था।

    Hero Image
    कार चला रहे हरमिंदर सिंह कोटकपूरा से फरीदकोट की तरफ आ रहे थे।

    जासं, फरीदकोट। यहां शुगर मिल के पास दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां राह चलती स्विफ्ट कार में भयानक आग लग गई। कार चला रहे खालसा ट्रेडिंग कंपनी कोटकपूरा के मालिक और आढ़ती हरमिंदर सिंह वाहन के अंदर ही फंसकर बुरी तरह जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। वह कोटकपूरा से फरीदकोट की तरफ आ रहे थे। 65 वर्षीय हरमिंदर शहर के हरेंद्रा नगर में रहते थे। कार में क्यों और कैसे लगी, इसका पता नहीं लग सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरमिंदर कोटकपूरा अनाज मंडी में आढ़त का काम करते थे। वह मंगलवार की दोपहर कोटकपूरा से फरीदकोट अपने घर वापस आते समय कोटकपूरा-फरीदकोट के मध्य पड़ते शुगर मिल के पास थे कि अचानक कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि कार चला रहे हरमिंदर सिंह बाहर नहीं निकल पाए। आग का गोला बनी कार की आग दस मिनट तक बुझाई नहीं जा सकी और कार धू-धू कर जलकर नष्ट हो गई। हरमिंदर का बेटा न्यूजीलैंड रहता है, जबकि वह और उसकी पत्नी दोनों फरीदकोट रह रहे हैं।

    बीच सड़क आग लगने से कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। 

    घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उसके कुछ समय बाद एसएसपी अवनीत कौर भी मौके पहुंची। इस दौरान एसएसपी ने घटना का पूरा जायजा लिया और जांच के लिए फारैंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। फिलहाल, कार में आग लगने के कारणों की जांच चल रही है।