Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबड्डी खिलाड़ी संदीप की हत्या में शामिल थे विदेश में बैठे कबड्डी क्लब प्रधान, एलओसी जारी कर गिरफ्तार करने की तैयारी

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2022 08:59 PM (IST)

    कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या में विदेश में बैठे कबड्डी क्लब के प्रधान शामिल थे। आरोपित चाहते थे कि संदीप उनके क्लब की तरफ से खेले। इसके लिए उन्होंने संदीप से संपर्क भी किया लेकिन संदीप ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

    Hero Image
    संदीप की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 लोगों को नामजद किया है।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। मार्च माह में मल्लियां खुर्द में विदेशों में कबड्डी लीग खेलने वाले कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या मामले में विदेशों में बैठे कई कबड्डी क्लब प्रधान शामिल थे। पुलिस ने इस मामले में संदीप की पत्नी और भाई के बयानों पर नार्थ इंडिया सर्कल स्टाइल कबड्डी एसोसिशन के प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा, वर्ल्ड कबड्डी डोपिंग कमेटी के पूर्व प्रधान सुखविंदर मान और रायल किंग्स क्लब यूएसए के मालिक सर्बजीत सिंह सत्था थिआड़ा को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। तीनों आरोपित विदेश में बैठे हैं जिनके लिए पुलिस एलओसी जारी कर गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक नौ लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

    इस मामले में देहात पुलिस ने 18 लोगों को नामजद कर लिया है और नौ लोगों की गिरफ्तारी भी दिखा चुकी है। संदीप के भाई ने बताया था कि तीनों आरोपित संदीप की हत्या में शामिल हैं। हत्या इसलिए की गई क्योंकि उक्त लोग संदीप को अपनी कबड्डी क्लब में शामिल करना चाहते थे लेकिन उसने मना कर दिया था। संदीप के भाई ने कहा था कि उसे केस वापस लेने और जान से मार देने की धमकी भी दी गई हैं।

    पुलिस अब तक यूपी के बुलंदपुर शहर के निवासी हरविंदर फौजी के अलावा गुरुग्राम (हरियाणा) का विकास माहले, विकास धौलिया (अलवर, राजस्थान), मनजोत कौर (संगरूर, पंजाब), यादविंदर सिंह पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के नाम काफी पहले ही दर्ज किए जा चुके थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

    यह है मामला

    14 मार्च, 2022 को शाम छह बजे के करीब जालंधर के गांव मल्लियां में चल रहे कबड्डी मैच के दौरान पांच अज्ञात हमलावरों ने नामवर कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह उर्फ संदीप नंगल अंबिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इंग्लैंड के कबड्डी लीग से जुड़े संदीप की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने ली थी लेकिन बाद में जग्गू भगवानपुरिया ने इसे फेक बताया था। इसके अगले ही दिन गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए संदीप को जग्गू भगवानपुरिया गैंग के साथ मिला हुआ बताया था।

    यह भी पढ़ेंः Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब एवं दिल्‍ली की चार जेलों में बंद गैंगस्‍टरों ने रची थी सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की साजिश