जालंधर पहुंचे डेरा सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा
जालंधर में डेरा सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ने रहमतपुर सत्संग घर में संगत को दर्शन दिए। इसके बाद वे शाहकोट में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने रवाना हुए। बाबा गुरिंदर सिंह ने मानवता की सेवा के लिए सभी से आगे आने की अपील की। उन्होंने आपदा की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के जालंधर में आज डेरा सत्संग ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह पहुंचें। इस दौरान उन्होंने पहले जालंधर के गांव रहमतपुर स्थित सत्संग घर में संगत को दर्शन दिए। इसके उपरांत वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए शाहकोट की तरफ रवाना हो गए।
डेरा मुखी बाबा गुरिंदर सिंह सत्संग घर में 10:15 के करीब पहुंचे, जहां पर करीब 20 मिनट रुकने के बाद रवाना हो गए। बाबा गुरिंदर सिंह के सत्संग घर में आने की सूचना मिलते ही गांव में संगत जुटनी शुरू हो गई।
इस दौरान बाबा गुरिंदर सिंह ने इस प्रकृति आपदा में मानवता की सेवा के लिए सभी को आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में जरूरतमंदों की सेवा सभी को करनी चाहिए। इसके बाद वह शाहकोट के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की तरफ रवाना हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।