Jalandhar Crime: राहगीरों से स्नैचिंग करने वाले दो गिरफ्तार, बाइक की नंबर प्लेट बदल करते थे वारदात
पुलिस के अनुसार साहिल और पलविंदर शातिर स्नैचर हैं जो कि बाइक की नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। वे विशेष तौर पर राहगीरों को निशाना बनाते थे। पुलिस अब उनका रिमांड हासिल कर पूछताछ की तैयारी में है।

संवाद सहयोगी, जालंधर। सीआइए स्टाफ की पुलिस ने छीनाझपटी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से झपटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाली दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। वे बाइक की नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपितों की पहचान गांव कोटली गाजरा, शाहकोट निवासी साहिल और गांव मटियाणा शाहपुर निवासी पलविंदर उर्फ पिंदर के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया वह गश्त के दौरान गांव फोलड़ीवाल गेट पर मौजूद थे, तभी उन्हें सूचना मिली की के दो छपटमार चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं।
इस पर पुलिस ने मिठापुर साइड पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोका। उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि और छीनाझपटी के अन्य मामलों का अनावरण हो सके।
मोटरसाइकिल नंबर बदल कर देते थे वारदातों को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि की झपटमार जिस बाइक पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देते थे। उसकी नंबर प्लेट उतार लेते थे या गलत नंबर लगाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। मकसद यह होता था कि पुलिस को कोई सबूत न मिले और वे पुलिस के हत्थे न चढ़ें।
पूछताछ में हो सकते हैं बड़े खुलासे
पुलिस आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। पूछताछ के दौरान पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपितों ने इससे पहले कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया है। वे छीना झपटी कर सामान को कहां बेचते थे। वहीं दूसरी तरफ पुलिस चोरी और छीना झपटी का सामान खरीदने वालों पर भी नकेल कस कर और जल्दी उनकी गिरफ्तारी दिखा सकती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।