Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टीनू हत्याकांड के आरोपितों का मोहाली में एनकाउंटर; दो के पैर में लगी गोली

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:16 PM (IST)

    जालंधर के गुलाब देवी रोड पर हुए टीनू हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहाली में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। आकाश और गौरव नामक दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है जबकि तीन अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आरोपियों के मोहाली में छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद जालंधर और मोहाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।

    Hero Image
    मोहाली में गोली लगने से घायल हुए आकाश और गौरव घायलों को लेकर जाते पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, जालंधर। गुलाब देवी रोड पर हुए टीनू हत्याकांड में जालंधर की स्पेशल सेल की टीम ने मोहाली में मुख्य आरोपित आकाश, गौरव और बाकी साथियों का एनकाउंटर किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गौरव और आकाश के पैर में गोली लगी है, जिनको वहां पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि बाकी तीन आरोपितों को काबू कर पुलिस ने कस्टडी में रखा हुआ है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों आरोपितों के पैर में लगे गोली

    पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित मोहाली में छिपे हुए हैं। पुलिस को मोहाली में उनके ठिकाने के बारे में पता लगा तो वहां पर जालंधर और मोहाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी की, लेकिन आरोपित वहां से फरार होने लगे।

    पुलिस उनके पीछे लगी तो आरोपितों ने अपनी गाड़ी से पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। जवाबी फायर में एक गोली आकाश और दूसरी गौरव के पैर में लगी। दोनों आरोपित घायल हुए।

    पुलिस ने आकाश, गौरव के साथ शिवा, कालू, किंदा मल्ली नाम के युवकों को पकड़ा है। मंगलवार को जालंधर पुलिस पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दे सकती है।

    घोड़ी की गिरफ्तारी के बाद मिले थे आरोपितों की इनपुट

    पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल घोड़ी नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस को इनपुट मिले थे कि आरोपित चंडीगढ़ में हैं। पुलिस की टीम उनके पीछे लगी तो फिर उनकी लोकेशन दिल्ली की आई, लेकिन बाद में मोहाली में उनके होने का पता चला। मोहाली की पुलिस को जालंधर पुलिस ने सूचित किया, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

    मध्य प्रदेश से मंगवाए गए थे हथियार, एक महीने पहले रची थी साजिश

    गुलाब देवी रोड पर नौ मई की रात हुए गैंगवार में घायल हुए हीरज कुमार उर्फ टीनू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब इस हत्याकांड से जुड़ी जांच में सामने आया है कि टीनू की हत्या की साजिश एक महीने पहले ही रची गई थी। हमले के लिए हथियार 15 दिन पहले ही खरीदे गए थे।

    हथियार मध्य प्रदेश से तस्करों के जरिये मंगवाए गए थे। जांच में सामने आया है कि कन्नू गुज्जर गैंग ने टीनू को मारने की योजना काफी पहले बना ली थी।

    खास बात यह भी है कि कन्नू गुर्जर गैंग के सदस्य टीनू के साथियों को भी निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश काफी गहरी थी और दोनों ही एक-दूसरे की हत्या की साजिश में लगे थे।

    ये भी पढ़ें- Punjab Crime: शराब पीकर किसी और के घर में घुस गया युवक, लोगों ने ऑटो में बांधकर इतना पीटा की हो गई मौत