Inter District Cricket Tournamentः जालंधर ने अमृतसर को 74 रनों से हराया, कार्तिक और विश्वजोत का शानदार प्रदर्शन
पंजाब स्टेट अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच जालंधर व अमृतसर के बीच बल्टर्न पार्क में खेला गया। मैच में जालंधर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 254 रन बनाए। जबाव में अमृतसर की टीम 180 रन ही बना पाई।

जागरण संवाददाता, जालंधर। बल्टर्न पार्क में खेली जा रही पंजाब स्टेट अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच जालंधर व अमृतसर के बीच खेला गया। जालंधर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 254 रन बनाए। शिवेन रखेजा ने 37 गेंदों में 14 रन, विश्वजोत ने 82 गेंदों में 79 रन, मृदुल ने 30 गेंदों में 16 रन, अर्जुन राजपूत ने 27 गेंदों में 22 रन, जगविंदर सिंह ने 52 गेंदों में 36 रन, आकाशदीप ने 33 गेंदों में 38 रन, कृष ने 26 गेंदों में 39 रनों का योगदान दिया।
अमृतसर की ओर से मनरूप ने सात ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट, आकाशदीत ने 10 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट, सहगल ने 9 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट, वरूणदीप ने 8 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट व अर्शदीप ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंची अमृतसर की टीम 180 रन बनाकर आउट हो गई। वरिंदर सिंह ने 49 गेंदों में 25 रन, आयुष ने 24 गेंदों में 15 रन, संदीप ने 72 गेंदों में 45 रन, मनरूप सिंह ने 22 गेंदों में 23 रन, वरूणदीप ने 65 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में जालंधर की ओर से कार्तिक चड्डा ने 10 ओवरों में 63 रन देकर 4 विकेट, सन्नी ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट, आकाशदीप ने 10 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, शिवेन ने 4 ओवर में 6 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। जालंधर ने 74 रन से मैच जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।