Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में ड्राईविंग ट्रैक पर दूसरे दिन भी बाधित हुआ वाहन टेस्ट, कैमरे खराब

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:15 PM (IST)

    जालंधर में ड्राइविंग ट्रैक पर वर्षा के कारण सीसीटीवी कैमरों में खराबी आने से चारपहिया वाहनों के टेस्ट में बाधा उत्पन्न हुई। मरम्मत के बाद दोपहर में टेस्ट फिर शुरू हुए लेकिन कई आवेदक निराश लौटे। एआरटीओ विशाल गोयल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण टेस्ट प्रभावित हुआ और बाद में 45 वाहनों के टेस्ट लिए गए। टेस्ट न दे पाने वालों को अपॉइंटमेंट में छूट मिलेगी।

    Hero Image
    ड्राईविंग ट्रैक पर दूसरे दिन भी बाधित हुआ चारपहिया वाहनों के टेस्ट का काम, बाद दोपहर हुआ शुरू

    जागरण संवाददाता, जालंधर। ड्राइविंग ट्रैक पर सोमवार के बाद मंगलवार को भी चारपहिया वाहनों के टेस्ट लेने का काम प्रभावित हुआ। हालांकि, दोपहिया वाहनों के टेस्ट तो लिए जाते रहे। लेकिन कैमरों में खराबी के कारण चारपहिया वाहनों के टेस्ट का काम दोपहर दो बजे तक बंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिहाजा, इसके बाद चारपहिया वाहनों के टेस्ट लेने का काम शुरू किया गया। जिसमें केवल 45 वाहनों के ही टेस्ट लिए जा सके। पिछले तीन दिनों से लगातार जारी वर्षा के चलते ट्रैक पर वाहनों के टेस्ट का काम प्रभावित हो रहा है।

    परिवहन विभाग का तर्क है कि ओपन ट्रैक पर लगे सीसीटीवी कैमरों में वर्षा का पानी तकनीकी खराबी का कारण बनता है। जिसके चलते सोमवार के बाद मंगलवार को भी काम प्रभावित हुआ है। लिहाजा ड्राइविंग ट्रैक पर बाद दोपहर कैमरों की रिपेयरिंग का काम पूरा होने के बाद चारपहिया वाहनों के भी टेस्ट लिए गए।

    इस कारण सुबह से वाहन लेकर पहुंचे कई लोग बैंरंग लौट गए। इस बारे में एआरटीओ विशाल गोयल बताते हैं कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक ओपन होने के चलते कैमरों में खराबी आई थी। जिसे सुबह से ही रिपेयरिंग का काम शुरू करवा दिया गया।

    लिहाजा, बाद दोपहर से लेकर शाम तक 45 वाहनों के टेस्ट लिए गए। उधर, कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस तथा लर्निंग लाइसेंस को पक्का करवाने के लिए पहुंचे आवेदकों के काम किया जाता रहा।

    अपॉइटमेंट में दी जाएगी राहत

    इस दौरान एआरटीओ विशाल गोयल ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण टेस्ट ना दे सके लोगों को विभाग द्वारा राहत दी जाएगी। जिसके तहत सोमवार या फिर मंगलवार को लेकर अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों के दस्तावेज चैक करने के बाद उनके टेस्ट बिना अपॉइटमेंट के पहले ली गई अपॉइटमेंट के आधार पर लिए जाएंगे।