राहुल का 'गब्बर सिंह टैक्स' वसूल रही कैप्टन सरकार, जालंधर में सी फार्म से जुड़े 4000 केस एक्स पार्टी घोषित
पंजाब सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) लाकर उद्यमियों को राहत देने की घोषणा की थी। स्कीम तो लागू नहीं हुई उलटे जीएसटी विभाग ने हजारों केस एक्स पार्टी घोषित कर करोड़ों रुपये की राशि कारोबारियों की तरफ निकाल दी।

जालंधर [मनुपाल शर्मा]। जब देश में जीएसटी लागू किया गया था, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उसे 'गब्बर सिंह टैक्स' का नाम दिया था। अब पंजाब में कांग्रेस की कैप्टन सरकार सी फार्म के जरिए इसकी वसूली करने की कोशिश कर रही है। सी फार्म को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से कोई राहत न दिए जाने को लेकर पंजाब के कारोबारी खासे आक्रोशित हैं। वे अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। जीएसटी विभाग की तरफ से वर्ष 2013 2014 के सी फार्म संबंधित केसों की असेसमेंट की जा रही है।
यह भी पढ़ें - जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया बोले- मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाना राज्यपाल का संवैधानिक अधिकार
कारोबारियों के रोष की मुख्य वजह यह है कि पंजाब सरकार ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएस) लाकर राहत देने की घोषणा की थी। स्कीम तो लागू नहीं हुई, उलटे जीएसटी विभाग ने हजारों केस एक्स पार्टी घोषित कर करोड़ों रुपये की राशि कारोबारियों की तरफ निकाल दी। कारोबारी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल एवं उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओटीएस लाने की घोषणा के लागू होने का ही इंतजार कर रहे। अब कारोबारियों की आवाज सरकार के समक्ष उठाने वाले जनप्रतिनिधियों के पास भी उनके किसी सवाल का जवाब नहीं है।
व्यापार सेना पंजाब एवं खेल उद्योग संघ संघर्ष समिति के कन्वीनर रविंदर धीर ने कहा है कि अपुष्ट सूचना के मुताबिक जीएसटी की जालंधर दो डिवीजन में ही लगभग 4000 केस एक्स पार्टी घोषित कर दिए गए हैं और लगभग 131 करोड़ रुपये के लेनदेन कारोबारियों की तरफ निकाले गए हैं। उन्होंने कहा कि अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब भर में कितने केस एक्स पार्टी घोषित किए गए होंगे और कितने अरब रुपये कारोबारियों की तरह निकाले गए होंगे।
कांग्रेस को समर्थन पर कारोबारी करेंगे विचार
रविंदर धीर ने कहा कि सरकार चुनाव के नजदीक जाकर कारोबारियों को लुभाने की कोशिश करेगी और राहत देगी, लेकिन तब तक कारोबारी सरकारी अफसरशाही के हाथों इतने त्रस्त हो चुके होंगे कि सरकार को उसका कोई फायदा नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि एक बात जरूर है कि अब कारोबारी कांग्रेस को समर्थन देने से पहले विचार जरूर करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।