जालंधर-लुधियाना हाईवे पर गड्ढों से अटकी लोगों की सांसे, फट रहे वाहनों के टायर
जालंधर-लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। सतलुज दरिया के पास सड़क की हालत सबसे खराब है जिससे रोजाना जाम लग रहा है। गड्ढों के कारण वाहनों के टायर फट रहे हैं और अन्य नुकसान हो रहा है। स्थानीय लोगों ने टोल प्लाजा पर राजमार्ग की मरम्मत न करने का आरोप लगाया है।

संवाद सहयोगी, फिल्लौर। लुधियाना से जालंधर आने जाने वाले नैशनल हाईवे के बीच जगह-जगह पड़े खढ्ढों के कारण वाहन अपना संतुलन गवां कर हो रहे है दुर्घटनाग्रस्त। खढ्ढे इतने बड़े और गहरे है जैसे ही वाहन उसमें से निकलते है उनके टायर फट रहे है, गाड़ीयों के चिमटे टूट रहे है वाहनों की लाईन मैंट खराब हो रही है।
सबसे बुरी हालत टोल प्लाजा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित सतलुज दरिया की है जहां सड़क इतनी ज्यादा खस्ता हो चुकी है वहां से वाहन चालकों का निकलना मुशकिल हो चुका है। जिसके चलते वहां रोजाना लंबा जाम लगा रहता है।
पिछले 2 सप्ताह से लगातार हो रही बरसात के कारण लुधियाना से जालंधर जाने और आने वालेे मुख्य नैशनल हाईवे की सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खस्ता हो चुकी है जिसमें चौड़े और गहरे खढ़ेढे पड़ गए है।
इन खढ़ढों के कारण रोजाना वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर टुट रहे है। आलम यह हो चुका है कि इन गहरे खढ्ढों से निकलने के कारण लोगोें की महंगी लग्जरी कारों के टायर फट रहे है, चिमटे टुट रहे है और गाड़ीयों की लाईनमैंट खराब हो रही है। बड़े वाहन चालकों का कहना है कि उनके वाहन तो इन खढ्ढों में निकल कर टुट रहे है खढ्ढे इतने बड़े और गहरे है कि दोपहीयां वाहन चालकों का जानी नुकसान भी हो सकता है।
स्थानीय शहरवासीयों और प्रमुख उद्ययोगपति मनदीप सिंह गोरा, रिंका पासी, शिव नंदा का कहना है कि इस नैशनल हाईवे को ठीक रखने की जिम्मेवारी लाडोवाल टोल प्लाजा की बनती है। इतना ज्यादा टोल वसुलने के बाद भी नैशनल हाईवे की सड़कों की हालत बिल्कुल खस्ता हुई पड़ी है।
उन्होंने कहा इस से बड़ी उदाहरण और क्या हो सकती है टोल प्लाजा से मात्र 200 मीटर की दूरी पर लुधियाना की तरफ जाने वाले सतलुज दरिया के पुल की हालत इतनी ज्यादा खस्ता हो चुकी है कि वाहन चालकों को वहां से गुजरते वक्त भारी प्रेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके चलते रोजाना कोई ना कोई बड़ा वाहन इन खढ्ढों में से गुजरते वक्त क्षतिग्रस्त होकर खराब हो जाता है जिसके कारण रोजाना पुल पर लंबा जाम लगा रहता है। यही नहीं रेलवे लाईनों के उपर से गुजरने वाले पुल की हालत भी बेहद खस्ता हो चुकी है।
बरसात के कारण पुल के नीचे से मिट्टी खिस्क चुकी है और पुल दोनों तरफ से धस चुका है जिस से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। लोगों ने नैशनल हाईवे अर्थटी आफ इंडिया से मांग की है कि हाईवे की सड़कों की हालत में सुधार किया जाए जिस से जनता को रोजाना होने वाले नुकसान से राहत मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।