Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में साइकिल सवार प्लंबर को टक्कर मार गिराया, फिर नकदी और मोबाइल लूटा

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 02:41 PM (IST)

    जालंधर में थाना बस्ती बावा खेल के पास स्कूटी सवार लुटेरों ने साइकिल सवार प्लंबर को टक्कर मार दी। विरोध करने पर लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और 12 हजार रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते मंड कांप्लेक्स शिव विहार के पास स्कूटी लुटेरों ने साइकिल सवार प्लंबर को साइड मार गिरा दिया। व्यक्ति के स्कूटी सवार लुटेरों का विरोध किया, वह उससे मारपीट कर जेब से मोबाइल और 12 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूट के बाद भागते हुए आरोपित घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए, जिसकी शिकायत कबीर बिहार के रहने वाले राय साहब ने पुलिस को दी। थाना बस्ती बावा खेल के जांच अधिकारी एएसआइ नीला राम ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    शिकायत में राय साहब ने बताया कि वह रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे मकसूदां में प्लंबर का काम करके वापस साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। वह शिव विहार के पास पहुंचा तो पीछे से आए दो स्कूटी सवार लुटेरों ने उसे टक्कर मार गिरा दिया।

    वह खड़ा होकर लुटेरों का विरोध करने लगा तो स्कूटी से उतरे एक युवक ने उसकी गर्दन को पकड़ लिया और दूसरे युवक ने जेब में हाथ डालना शुरू कर दिया। उसने लुटेरों का विरोध किया तो वह उसे मारपीट कर पर्स व मोबाइल लेकर भाग गए।

    पीड़िता ने बताया कि पर्स में 12 हजार रुपये थे, इसकी शिकायत उसने कंट्रोल रूम पर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद भागते हुए आरोपितों की फुटेज कब्जे में ले ली है, जिसके उन्हें कई इनपुट मिले हैं। वह जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेंगे।