Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में भीषण सड़क हादसा, ट्राले की टक्कर से युवक की मौत; दो की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:39 PM (IST)

    जालंधर के पठानकोट चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में जतिंदर कुमार की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका टैंकर सड़क पर खड़े एक ट्राले से टकरा गया जिसके बाद एक और तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें कुचल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

    Hero Image
    ट्राले की टक्कर से युवक की मौत, दो साथी घायल। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पठानकोट चौक के पास दर्दनाक सड़क हादसे में जतिंदर कुमार उर्फ लाडी (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल जालंधर में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ला ऋषि नगर, करतारपुर के रहने वाले पीड़ित कमलजीत सिंह थाना आठ की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा जतिंदर कुमार अपने साथियों विपन कुमार और गौरव पासवान के साथ मिंटू के टैंकर में जा रहा था।

    रास्ते में उनका टैंकर सड़क पर खड़े एक ट्राले से टकरा गया। इस टक्कर के बाद तीनों युवक बाहर निकल आए और खड़े ट्राले के चालक से बातचीत करने लगे। तभी अचानक दूसरी दिशा से एक और ट्राला तेज रफ्तार में आया और डिवाइडर पार कर सीधे उन पर चढ़ गया।

    ट्रेलर की जोरदार टक्कर से जतिंदर कुमार दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दोनों साथी विपन और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

    आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ट्राले को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। केरल चालक अमृतसर के रहने वाले गुरभेज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।