Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में लुटेरे बेखौफ: घर जा रहे पत्रकार पर फोकल प्वाइंट चौक में दातर से हमला, 6 टांके लगे

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 07:29 AM (IST)

    जालंधर में लुटेरों का खौफ और वारदातें बढ़ती जा रही है। रात करीब 11 बजे फोकल प्वाइंट चौक पर घर जा रहे दैनिक जागरण के पत्रकार पर हमला कर उनसे फोन व नकदी छीन ली गई। उनके सिर पर दातर भी मारी गई। उनके सिर में छह टांके लगे हैं।

    Hero Image
    फोकल प्वाइंट चौक पर घर जा रहे दैनिक जागरण के पत्रकार रतिकांत झा पर हमला किया गया।

    जालंधर, जागरण संवाददाता। पुलिस की नाकामी के कारण जालंधर में लुटेरों का खौफ और वारदातें बढ़ती जा रही है। रात करीब 11 बजे फोकल प्वाइंट चौक पर घर जा रहे दैनिक जागरण के पत्रकार पर हमला कर उनसे फोन व नकदी छीन ली गई। उनके सिर पर दातर भी मारी गई। तीन इंच लंबा घाव होने के कारण सिर में छह टांके लगे हैं। खून काफी बह जाने के बाद उन्हें इमरजेंसी में दाखिल करवाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडि़त 57 वर्षीय रतिकांत झा ने बताया कि वह प्रेस आफिस में काम करने के बाद रात को साइकिल पर घर जा रहे थे। फोकल प्वाइंट चौक पर एक स्कूटी पर दो युवक आए। आते ही स्कूटी के पीछे बैठे एक लुटेरे ने उनके सिर पर दातर से वार किया। हमले के बाद वह जमीन पर गिर गए और बेसुध हो गए। इस दौरान आरोपितों ने उनकी जेब से मोबाइल फोन व पर्स निकाल लिया। पर्स में आफिस का आई-कार्ड, कुछ नकदी व पहचान-पत्र था। कुछ देर बाद उनको होश आया तो वह जख्मी हालत में पास ही एक डाक्टर के क्लीनिक पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया लेकिन खून बंद नहीं होने के कारण रात को सेक्रेड हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। वहां उनको इमरजेंसी में दाखिल किया गया है।

    अस्पताल के डाक्टर अंबर ने बताया कि खून काफी बह गया है। हैड इंजरी हुई है। मरीज का सीटी स्कैन किया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि चोट कितनी गहरी है। उधर पीडि़त ने बताया कि दोनों आरोपितों की उम्र 20 से 25 साल की लगती थी। पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। थाना एक के प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पीसीआर की गश्त बढ़ाई गई है। चौराहों पर रात को नाकाबंदी बढ़ा दी जाएगी।

    जालंधर में लगातार बढ़ती जा रही वारदातें

    इससे पहले सोमवार को भी फोकल प्वाइंट रोड पर सोमवार को लुटेरे एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। लोगों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। जालंधर में मोबाइल व चैन छीनने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। पाश कालोनियों में भी रोज एक-दो मामले सामने आ रहे है। कई मामलों में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगी लेकिन अभी तक एक भी आरोपित पकड़ा नहीं जा सका।

    चौक चौराहों पर नहीं नजर आती पुलिस

    जालंधर में मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद चौक चौराहों पर पुलिस नजर नहीं आती। हालांकि पुलिस का दावा है कि गश्त तेज की गई है लेकिन रोजाना बढ़ रही वारदातें व आरोपितों का नहीं पकड़े जाना उनके दावों की पोल खोल रहा है। फोकल प्वाइंट चौक लुटेरों का अड्डा बन चुका है। यहां पुलिस भी नहीं दिखाई देती और स्ट्रीट लाइटें भी कई दिन से नहीं जल रही। उसी का फायदा लुटेरे उठा रहे हैं।