Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जालंधर के युवक की यूक्रेन में डूबने से मौत, घरवाले बोले- शव भेजने के लिए मांगे जा रहे 5000 अमेरिकी डॉलर

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 16 Jul 2021 03:20 PM (IST)

    मॉडल टाउन के संजू की रूस के पास स्थित देश यूक्रेन में नदी में डूबने से मौत हो गई है।वीरवार को वह वहां एक नदी में नहाने गया था। इसी दौरान उसकी जान चली गई। घरवालों का कहना है कि शव लाने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं।

    Hero Image
    मॉडल टाउन का संजू एक साल पहले स्टडी वीजा पर यूक्रेन गया था। फाइल फोटो

    जासं, जालंधर। पैसे कमाने के लिए जालंधर से विदेश गए एक युवक की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मॉडल टाउन के रहने वाले संजू की रूस के पास स्थित देश यूक्रेन में नदी में डूबने से मौत हो गई है।वीरवार को वह वहां एक नदी में नहाने गया था। इसी दौरान उसकी जान चली गई। घटना के बाद युवक के परिजनों ने मॉडल टाउन थाना क्षेत्र की बस स्टैंड चौकी पर शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि संजू के शव को भारत वापस लाने के लिए 5000 अमेरिकी डॉलर की मांग की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू के भाई राहुल ने बताया कि उनका भाई करीब 1 साल पहले शहर के एक ट्रैवल एजेंट के जरिए स्टडी वीजा पर यूक्रेन गया था। बीते वीरवार वहां की एक नदी में नहाते समय उसकी डूबने से मौत हो गई। उसके शव को भारत वापस लाने के लिए 5 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग की जा रही है। इसे लेकर उन्होंने बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मेजर सिंह को शिकायत दी है। वहीं, इस मामले में ट्रैवल एजेंसी संचालक का कहना है कि मृतक के शव को भारत वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही संजू के शव यूक्रेन से भारत लाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत

    जालंधर में अड्डा होशियारपुर फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर लोधी निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पास मिले शिनाख्ती कार्ड से पता चला कि वो कलसी फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस फैक्ट्री के अधिकारियों से संपर्क कर उसके बारे में पता लगा रही है। मृतक के परिजन देर रात तक नहीं पहुंच पाए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेन के आते ही अरुण उसके सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

     

    यह भी पढ़ें - अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब के पास खोदाई के दौरान मिली सुरंग, नानकशाही ईंटों से किया गया है निर्माण

    यह भी पढ़ें - पंजाब कांग्रेस में पोस्टर वार, लुधियाना में नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में लगे पोस्टर फाड़े, अमृतसर में भी लगे बैनर