पाकिस्तान की यात्रा से लौटे जालंधर के यूट्यूबर से कई घंटे तक हुई पूछताछ, डिजिटल डिवाइस जब्त
जालंधर के यूट्यूबर अमरीक सिंह जो पाकिस्तान से लौटे थे को इंटेलिजेंस ब्यूरो ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी यात्रा के संदिग्ध पहलुओं की जांच की गई और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए। अमरीक ने पुष्टि की है कि उनसे पूछताछ हुई थी। दिसंबर 2024 में वह अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान गए थे और कई वीडियो बनाए थे।

संवाद सहयोगी, जालंधर। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने वीरवार को पाकिस्तान की यात्रा से लौटे जालंधर के यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लागर अमरीक सिंह को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान उसकी यात्रा के संदिग्ध पहलुओं की जानकारी ली और उसकी डिजिटल डिवाइस भी जब्त कर ली।
इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। अमरीक ने पूछताछ के बारे में खुद पुष्टि की, लेकिन अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी। लोहियां के गांव तुरना के रहने वाले अमरीक सिंह का 'वाक विद तुरना' नाम से यूट्यूब चैनल है।
दिसंबर 2024 में वह अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ पाकिस्तान गया था। वहां उसने करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब और लाहौर के ऐतिहासिक स्थलों पर कई वीडियो बनाए थे। इन वीडियो को लाखों व्यूज मिले थे।
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इस यात्रा के दौरान अमरीक का संपर्क कुछ ऐसे व्यक्तियों से हुआ, जो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करते हैं। अमरीक ने पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लों के साथ भी वीडियो बनाए थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ढिल्लों से हुई मुलाकात के बारे में भी जानाकारी ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।