Punjab News: जालंधर के भोगपुर में सेक्रेटरी नरिंदर विरदी रहस्यमय ढंग से लापता, परिजनों में चिंता का माहौल
भोगपुर के सदा चक्क गांव के रहने वाले सेक्रेटरी नरिंदर विरदी सोमवार दोपहर से लापता हैं। वे बिनपालके गांव की एग्रीकल्चर कॉपरेटिव सोसाइटी में सेक्रेटरी थे। परिजनों के अनुसार वे जालंधर में मीटिंग के लिए निकले थे लेकिन पहुंचे नहीं। उनका फोन भी बंद है। परिवार ने भोगपुर पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। गांव में चिंता का माहौल है।

संवाद सूत्र, जागरण, भोगपुर। सदा चक्क गांव के रहने वाले सेक्रेटरी नरिंदर विरदी पुत्र राम लुभाया सोमवार दोपहर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वे बिनपालके गांव की एग्रीकल्चर कॉपरेटिव सोसाइटी में सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।
परिजनों के अनुसार, नरिंदर विरदी सुबह रोज़ाना की तरह ड्यूटी पर निकले और परिजनों को बताया कि दोपहर 12 बजे उनकी जालंधर में मीटिंग है। लेकिन न तो वे मीटिंग में पहुंचे और न ही उसके बाद उनका कोई पता चला। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है।
नरिंदर विरदी के अचानक लापता होने से परिवार बेहद परेशान है। घरवालों ने बताया कि उनका एक बेटा और एक बेटी है और सभी उनकी सलामती को लेकर चिंतित हैं। देर शाम परिवारजन थाना भोगपुर पहुंचे और पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है। गांव और इलाके में इस घटना को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।