Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'सीएम दी योगशाला' में 21 हजार से अधिक लोगों ने किया योग, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की खास अपील

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:52 PM (IST)

    जालंधर में सीएम दी योगशाला कार्यक्रम में 21 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने स्वस्थ पंजाब के निर्माण के लिए योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजाना 3200 योग कक्षाएं चल रही हैं जिनसे लगभग एक लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

    Hero Image
    Punjab News: 'सीएम दी योगशाला' में 21 हजार से अधिक लोगों ने किया योग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पीएपी ग्राउंड में वीरवार को सीएम दी योगशाला प्रोग्राम में 21 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह योग से संबंधित एक ही कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है। प्रोग्राम में 17 हजार योग मैट की व्यवस्था की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर स्वस्थ और रंगला पंजाब के निर्माण के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों का उत्साहपूर्वक भाग लेना बहुत खुशी की बात है।

    उन्होंने कहा कि 'सी.एम.दी योगशाला' एक स्वस्थ और अधिक ऊर्जावान पंजाब के निर्माण की दिशा में एक कदम है। डा.बलबीर सिंह ने कहा कि इस नेक कार्य में हजारों पंजाबी राज्य सरकार के साथ जुड़े है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य एक स्वस्थ और रंगला पंजाब के तौर पर अपना पुराना गौरव पुनः प्राप्त करेगा।

    उन्होंने कहा कि यह पहल दो साल पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में जालंधर से शुरू की गई थी और वर्तमान में पूरे राज्य में रोजाना लगभग 3,200 योग कक्षाएं आयोजित की जा रही है, जिनके माध्यम से लगभग एक लाख लोग लाभ उठा रहे है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि योग सिखाने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। योग को शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए वरदान बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योगशालाएं पंजाबियों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद कर रही है।

    डा.बलबीर सिंह ने कहा कि तनाव का बढ़ता स्तर बहुत चिंता का विषय है और इस समस्या से निपटने में योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि सीए. दी योगशाला प्रोगाम का जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से नशे की दलदल में फंसे लोगों को इस अभिशाप से छुटकारा पाने के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है।

    इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, मेयर विनीत धीर, स्वास्थ्य सचिव कुमार राहुल, चांसलर श्री गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय होशियारपुर डा. संजीव सूद, डायरैक्टर राजिंदर सिंह रिहाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सशस्त्र पुलिस जालंधर एमएफ फारूकी, एडीजीपी नरेश अरोड़ा, डीआइजी.नवीन सिंगला आदि भी मौजूद रहे।